जब से अमेरिका के राष्ट्रपति की गद्दी डोनाल्ड ट्रंप ने संभाली है, उसके बाद से एलन मस्क काफी चर्चा में हैं। एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। एलन मस्क अमेरिकी राजनीति में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और जब भी कोई विदेशी नेता दौरा कर रहा है, तो एलन मस्क भी मुलाकात कर रहे हैं। एलन मस्क के बच्चे भी अक्सर अहम बैठकों में दिखाई दे रहे हैं।

अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर एलन मस्क अपने बच्चों को लेकर आधिकारिक बैठकों में क्यों जाते हैं? इसको लेकर अमेरिकन यूनिवर्सिटी के पब्लिक कम्युनिकेशन के प्रोफेसर कर्ट ब्रैडॉक ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, “सार्वजनिक कार्यक्रमों में बच्चों को शामिल करना एक राजनेता द्वारा उठाया गया राजनीतिक कदम है। इससे लगता है कि वह थोड़ा और मिलनसार दिखते हैं और जनता की नजर में अधिक मानवीय दृष्टिकोण अपनाने वाले लगते हैं।”

बच्चों का होना ट्रंप और मस्क दोनों के लिए फायदेमंद

प्रोफेसर का मानना है कि एलन मस्क का अपने छोटे बेटे को ओवल ऑफिस में ले जाने का निर्णय असामान्य था। इस दौरान वह अपने पिता की नकल करते हुए दिखे। मस्क के छोटे बेटे कभी फर्श पर बैठे थे तो कभी-कभी अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे थे। प्रोफेसर के अनुसार बच्चों को जानबूझकर ऐसे मौके पर शामिल किया गया है, ताकि एक भटकाव की स्थिति बने, जो ट्रंप और मस्क दोनों के लिए फायदेमंद हो। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक रणनीति है, जिसके जरिए कुछ चीजों पर ध्यान खींचना और बाकी चीजों से ध्यान हटाने की कोशिश हो रही है।

क्या पाकिस्तान से अमेरिका ने बना ली है दूरी? जानें आखिरी बार कब US प्रेसिडेंट ने किया था पड़ोसी मुल्क का दौरा

वहीं अमेरिका के पांच राष्ट्रपति चुनावों में कैंपेन में काम करने वाले एक स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन कंसलटेंट जॉन हैबर ने कहा कि मस्क के बच्चों का बार-बार दिखाई देना और वायरल मोमेंट बनना ट्रंप के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के लिए यह फायदेमंद है कि अधिक हलचल दिखे और इसके कारण उन पर कम ध्यान दिया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भी एलन मस्क के बच्चे उनके साथ थे। एलन मस्क अक्सर अपने बच्चों के साथ दिखते हैं। जब वह राजनीति में नहीं थे तब भी वह अपने ऑफिस में बच्चों को साथ लेकर जाया करते थे।