अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देश पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बारे में बात की और दावा किया कि जस्टिन ट्रूडो सत्ता में बने रहने के लिए बढ़ते ट्रेड वार का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि कॉल के दौरान फेंटेनाइल के फ्लो को रोकने के लिए कनाडा के प्रयास पर्याप्त नहीं थे।

ट्रंप ने कनाडाई PM को कहा ‘गवर्नर ट्रूडो’

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने फिर से कनाडाई नेता जस्टिन ट्रूडो पर कटाक्ष किया और उन्हें ‘गवर्नर ट्रूडो’ कहा। ट्रंप ने ट्रूडो प्रशासन की ‘कमजोर सीमा नीतियों’ पर भारी मात्रा में फेंटेनाइल और अवैध अप्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति देने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रूडो के साथ कॉल कुछ हद तक दोस्ताना तरीके से समाप्त हुई।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “कनाडा के जस्टिन ट्रूडो ने मुझे फोन करके पूछा कि टैरिफ के बारे में क्या किया जा सकता है। मैंने उन्हें बताया कि कनाडा और मैक्सिको की सीमाओं के माध्यम से आने वाले फेंटेनाइल से कई लोग मर चुके हैं। मुझे इस बात पर कोई भरोसा नहीं है कि यह बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति बेहतर हो गई है, लेकिन मैंने कहा, यह पर्याप्त नहीं है। कॉल ‘कुछ हद तक’ दोस्ताना तरीके से समाप्त हुई।”

पाकिस्तान को शु्क्रिया, भारत को झटका और… अमेरिकी इतिहास की सबसे लंबी स्पीच में ट्रंप ने क्या-क्या बोला

कनाडा में चुनाव कब हो रहे हैं?- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, “वह मुझे यह नहीं बता पाए कि कनाडा में चुनाव कब हो रहे हैं, जिससे मेरी जिज्ञासा बढ़ गई कि आखिर यहां क्या हो रहा है? तब मुझे एहसास हुआ कि वह सत्ता में बने रहने के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। जस्टिन को शुभकामनाएं।”

इससे पहले ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर आरोप लगाते हुए कहा, “उनकी योजना कनाडा की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त करने की है। ताकि वो आसानी से कनाडा को अमेरिका में मिला सकें।”

बता दें कि ट्रूडो ने जनवरी में कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि जब तक कोई नया नेता नियुक्त नहीं हो जाता, तब तक वह अपने पद पर बने रहेंगे। कनाडा का चुनाव इस साल अक्टूबर में होने वाला है। एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “जो कोई भी दिलचस्पी रखता है, मैंने कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो से भी कहा कि उन्होंने अपनी कमजोर सीमा नीतियों के कारण हमारे साथ जो समस्याएं पैदा की हैं, वे काफी हद तक उनकी वजह से हैं। इसके कारण अमेरिका में भारी मात्रा में फेंटेनाइल और अवैध विदेशी घुस आए। ये नीतियां कई लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं।”

ट्रंप की प्रतिक्रिया अमेरिका द्वारा कनाडा और मैक्सिको दोनों से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के एक दिन बाद आई है। ट्रंप ने फेंटेनाइल जैसी सिंथेटिक दवाओं के अमेरिका में आने पर रोक लगाने और अवैध आव्रजन को रोकने के लिए इन उपायों को जरूरी बताया।