अमेरिका में 8 जनवरी को एक गाड़ी व्हाइट हाउस परिसर के एक गेट से टकरा गयी। यूएस सीक्रेट सर्विस के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, घटना किस कारण से हुई इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में फिलहाल गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास व्हाइट हाउस परिसर के गेट से एक गाड़ी सोमवार को टकरा गई। घटना अमेरिकी समयानुसार शाम 6 बजे की है। गाड़ी की टक्कर व्हाइट हाउस के नॉर्थ ईस्ट साइड की तरफ के कॉम्प्लेक्स में हुई। गाड़ी ने गेट पर जबरदस्त टक्कर मार दी। यूएस सीक्रेट सर्विस ने जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस प्रमुख संचार एंथोनी गुग्लिल्मी ने जानकारी दी कि फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे

घटना के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे। सीक्रेट सर्विस ने कहा कि वो ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने जानबूझ कर व्हाइट हाउस के दरवाजे में टक्कर मारी थी या वो महज एक सामान्य दुर्घटना है। सीक्रेट सर्विस ने ड्राइवर के नाम का भी खुलासा नहीं किया है और न ही उस पर कोई क्रिमिनल चार्ज लगाए गए हैं।

जो बाइडेन के काफिले से टकरा गई थी कार

पिछले महीने ही जो बाइडेन के काफिले में खड़ी एक SUV कार को एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी। इस दौरान बाइडेन अपने कैंपेन सेंटर के दौरे पर थे। घटना में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को घटना में कोई चोट नहीं पहुंची थी। बाइडेन जब कैंपेन हेडक्वार्टर से अपनी बख्तरबंद SUV की ओर जा रहे थे तभी एक कार ने अमेरिकी खुफिया सेवा के वाहन को टक्कर मार दी थी। कार ने SUV को टक्कर मारने के बाद एक चौराहे की ओर जाने की कोशिश की थी। इससे पहले मई 2023 में एक व्यक्ति को एक बॉक्स ट्रक को राष्ट्रपति परिसर के चारों ओर की बाड़ से टकराने के बाद गिरफ्तार किया गया था। सेंट लुइस निवासी व्यक्ति पर लापरवाही से गाड़ी चलाने सहित विभिन्न अपराधों का आरोप लगाया गया था