Air Mission System Fails : मंगलवार-बुधवार को अमेर‍िका में कई घंटे तक व‍िमानों का आना-जाना बंद रहा। ऐसा एक तकनीकी खराबी के चलते हुआ। खराबी का कारण क्‍या है, यह पता नहीं है। राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडेन ने कहा है क‍ि कारण का पता लगाया जाए। सायबर अटैक की आशंका से इनकार क‍िया गया है।

स्‍थानीय समय के अनुसार, मंगलवार रात को द‍िक्‍कत शुरू हुई। बुधवार सुबह नौ बजे तक करीब 4000 फ्लाइट्स लेट हो चुकी थीं। इसके कुछ देर बाद ही व‍िमानों का आना-जाना शुरू हो सका।

व‍िमानों की आवाजाही पर न‍ियंत्रण रखेने वाली एजेंसी Federal Aviation Administration (FAA) ने स्‍थानीय समय के अनुसार बुधवार सुबह नौ बजे तक व‍िमानों की रवानगी रोकने का आदेश दे द‍िया था। FAA का कहना था क‍ि Notice to Air Missions system (NOTAMs) फेल हो गया है। यह वो स‍िस्‍टम है ज‍िसके जर‍िए व‍िमान कर्मचार‍ियों को जरूरी सूचनाएं भेजी जाती हैं।

इस मामले की गंभीरता इसी बात से लगाई जा सकती है कि राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडेन को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद व्‍हाइट हाउस की ओर से एक बयान जारी हुआ। इसमें कहा गया क‍ि क‍िसी सायबर हमले के चलते यह तकनीकी खामी सामने आने के कोई सबूत नहीं हैं। राष्‍ट्रपत‍ि की ओर से कारणों का पता लगाने का आदेश द‍िया गया है।

एयर मिशन सिस्टम को सही करने के लिए USFAA काम कर रहा है। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बताया कि हम सिस्टम चेक कर रहे हैं और इसे जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश कर रहे हैं। FAA ने ट्वीट कर जानकारी दी, “हम अभी भी NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम) को पूरी तरह से सही करने के लिए काम कर रहे हैं। कुछ फंक्शनंस अब सही से काम कर रहे हैं जबकि कुछ बाकी हैं।”