पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित एक अनाथालय में आग लगने से पांच बच्चे जिंदा जल गए और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आज बताया कि घटना मीरपुरखास जिला स्थित अनाथालय में कल हुई। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक बच्चे ने मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती पर परफ्यम छिड़क दिया जिससे आग लग गई। बैतूल माल जिला अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद दमकल की गाड़ी को तत्काल बुलाया गया। यद्यपि आग बुझाने से पहले पांच बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना में छह बच्चे घायल भी हो गए जिन्हें इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  अनाथालय प्रशासन ने दावा किया कि आग शाट सर्किट से लगी।  पुलिस ने बताया कि सुविधाओं की कमी और आपराधिक लापरवाही के लिए अनाथालय के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।  अनाथालय की स्थापना दो मंजिला इमारत में की गई थी और वहां करीब 40 बच्चे रहते थे।