चीन के पूर्वी तटीय झेजियांग प्रांत में ढहे चार मकानों के मलबे से दो और शव मिलने के साथ ही मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई है ।
राहत कार्य में लगे लगभग 800 कर्मियों ने अपना कार्य पूरा कर लिया है । शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार वेंझू के लुचेंग औद्योगिक जिले में मलबे से 28 लोगों को निकाला गया । रिपोर्ट में कहा गया कि दो और शव बरामद किए गए जिससे मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। इसमें कहा गया कि जीवित मिले लोगों में से छह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचने वालों में एक बच्ची भी शामिल है जो हादसे में मरे अपने माता-पिता के शवों के बीच सुरक्षित थी। हादसे के कारणों की जांच जारी है । राहतकर्मियों ने बताया कि जो मकान ढहे हैं, उनका निर्माण ग्रामीणों ने किया था। ध्वस्त मकानों के पास पांच और मकान हैं जो 1970 के दशक में बनाए गए थे । ये मकान क्षतिग्रस्त नहीं हुए हैं, लेकिन किसी अन्य हादसे से बचने के लिए राहमकर्मी इन मकानों को गिराने में लगे हैं। चीन में हाल के वर्षों में निर्माण की खराब गुणवत्ता के कारण अनेक मकान नष्ट हो चुके हैं जिनमें कई लोगों की जान गई है।
चार मकान ढहने की घटनाओं में 22 लोगों की मौत
चीन के पूर्वी तटीय झेजियांग प्रांत में ढहे चार मकानों के मलबे से दो और शव मिलने के साथ ही मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई है ।
Written by एजंसी
बीजिंग

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 11-10-2016 at 11:31 IST