इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, आर्थिक पक्ष से यह सप्ताह मजबूत है। व्यापारीवर्ग के लिए आर्थिक उन्नति के संकेत मिल रहे हैं, कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी, व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। नौकरी पेशा लोगो के लिए करियर के लिए यह समय उत्तम है, नई जॉब का ऑफर आ सकता है, सहकर्मियों का भी भरपूर सहयोग मिलेगा। यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए बेहद अनुकूल रहेगा, प्रेमी युगल एक-दूसरे के साथ अच्छा समय गुजारेंगे। पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। इस सप्ताह छात्र अपनी पढ़ाई में भी उम्दा प्रदर्शन करेंगे। यह सप्ताह स्वास्थ्य के हिसाब से अच्छा रहेगा, यदि कोई सेहत की पीड़ाएं हैं, तो वे समाप्त होंगी परन्तु जीवनसाथी की सेहत में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। किसी मेहमान के आने की संभावना है अथवा किसी सामाजिक कार्यक्रम अथवा यात्रा पर जाना हो सकता है।
राशि स्वामी: शुक्र | शुभ रत्न: हीरा | शुभ रुद्राक्ष: छह मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: दक्षिण पूरब
सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
1) काली चींटियों को चीनी खिलानी चाहिए।
2) किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय दस साल से कम आयु की कन्या के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेना चाहिए।
3) हमेशा धुले हुए कपडे पहने, रात से पहना जाने वाले कपड़े कभी भी नहीं पहनें।
4) काले रंग की गाय की सेवा और दही से स्नान लाभदायक होगा।
5) शहद, सौंफ और खाण्ड आदि का दान बहुत लाभदायक होगा।
6) जीवन-संगिनी का सम्मान करना लाभदायक माना जाता है।
7) माता को खीर का भोग लगाने लाभदायक माना जाता है।
8) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
9) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करें।
मिथुन राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): पार्टनर के साथ हो सकती है अनबन, छात्रों को करनी होगी मेहनत
कर्क राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): मेहनत का मिल सकता है अच्छा फल, परिवार की सेहत का ध्यान रखें
सिंह राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): नई जॉब का आ सकता है ऑफर, स्वास्थ्य रह सकता है कमजोर
कन्या राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): करियर में हो सकता है लाभ, पार्टनर के साथ समय रहेगा आनंदमय
तुला राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, लव लाइफ में आएगा रोमांच
वृश्चिक राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): पार्टनर से रिश्ते होंगे मजबूत, परिवार का मिलेगा सहयोग
धनु राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): मूड रह सकता है रोमांटिक, परीक्षा में मिल सकती है सफलता
मकर राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): छात्रों को मिल सकती है सफलता, पार्टनर के साथ बढ़ेगा प्रेम
[jwplayer LIn2vwYn-gkfBj45V]