इस सप्ताह किस्मत भी आपका पूरा साथ देगी, कार्य क्षेत्र में आपकी साख बढ़ सकती है, आर्थिक लाभ मिलने के शुभ संकेत हैं, कम मेहनत से भी अधिक परिणाम मिलेंगे। यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा। किसी नई जॉब का ऑफर आ सकता है। सामाजिक कार्यों में आपकी सक्रिय भूमिका रहेगी। इस सप्ताह आप रोमांटिक मूड में रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर इस सप्ताह आपको कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, पुरानी बीमारी इस सप्ताह आपको परेशान कर सकती है, घर में पिताजी की सेहत थोड़ी कमज़ोर रह सकती है। मांगलिक कार्यों में रुझान बढेगा। वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय बेहद सतर्क रहें। स्वास्थ्य को लेकर इस सप्ताह आपको कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय बेहद सतर्क रहें।

राशि स्वामी: सूर्य | शुभ रत्न: माणिक्य | शुभ रुद्राक्ष: एक मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: पूरब

[jwplayer RI7rByIh-gkfBj45V]

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– उगते सूर्य की उपासना करे, नित्य सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पण करे साथ ही पीले रंग के चन्दन से अर्क दे और ११ – सूर्य नमस्कार करें।
– माणिक्य या सोने के सूर्य वाला लॉकेट धारण करें।
– पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, उनकी सेवा करें।
– किसी भी महत्वपूर्ण काम पर जाते समय घर से मीठी वस्तु खाकर निकलना चाहिए।
– तुलसी के पौधे पर हर शाम घी का दीपक लगायें।
– रविवार को गायों को सूर्य के समान रोटी बना के स्वयं के हाथ से खिलाये।
– मुफ्त में किसी से कोई भी रत्न ,वस्त्र न ले।
– मांस -और शराब को हाथ भी न लगाये न पीये न किसी को पिलाये।
– सूर्य यज्ञ करवा सकते है, सूर्य के जाप कर सकते है।
– गायत्री यज्ञ भी किया जा सकता है।
– रविवार को बिना नमक का भोजन कर उपवास करे।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए, कुष्ठ रोगियों के बीच दवा का वितरण करें।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

तुला राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगा आकस्मिक लाभ, वैवाहिक जीवन में रहेगी मधुरता

मीन राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह धन की करें बचत, कार्यक्षेत्र में कर पाएंगे अच्छा प्रर्दशन

कुंभ राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह कर सकते हैं नया काम शुरू, प्रॉपर्टी से मिलेगा लाभ

मकर राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगा मान-सम्मान, परिवार को मिलेगा सहयोग

धनु राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत, आर्थिक निवेश से मिलेगा फायदा

वृश्चिक राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत, आर्थिक निवेश से मिलेगा फायदा

कन्या राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगी आर्थिक तरक्की, निवेश करने से बचें

कर्क राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकता है आर्थिक लाभ, मिल सकती है नई जॉब

मिथुन राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह गुस्से पर रखें कंट्रोल, लेन-देन में बरतें सावधानी

वृषभ राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह पूंजी निवेश से मिलेगा फायदा, पार्टनर से रिश्ते होंगे मधुर

मेष राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह किस्मत देगी आपका साथ, खर्चे बढ़ेंगे