इस सप्ताह सितारे आपके साथ नहीं हैं, कार्यक्षेत्र में काम का बोझ बना रहेगा। ख़र्च में बढ़ोत्तरी संभव है, बिजनेस में कुछ नुकसान हो सकता है। वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें, निवेश करने के लिए अच्छा नहीं है। यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए अनुकूल है, छात्रों को थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। इस हफ्ते प्रेम संदर्भों में थोड़ी एहतियात की जरूरत रहेगी, जीवन साथी या लव पार्टनर के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है। परिवार में सब सामान्य होगा, खुशहाली बनी रहेगी। इस सप्ताह सेहत का विशेष ख्याल रखें, माता जी का स्वास्थ्य भी थोडा कमजोर रह सकता है और संतान की भी सेहत गिर सकती है। धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा।
राशि स्वामी: बुध | शुभ रत्न: पन्ना | शुभ रुद्राक्ष: चार मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर
सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
1) मांस-मदिरा से परहेज करना चाहिए, सख्त शाकाहारी बनें और अल्कोहल छोड़ दें।
2) अपने दांतों और जीभ को फिटकरी से साफ करना चाहिए।
3) किसी भी मंदिर में दूध और चावल दान करें।
4) बंदरों को गुड़ दान करना चाहिए।
5) खाने से पहले हर दिन कौवे खिलाओ।
6) अनाथ व निर्धन विद्यार्थियों की मदद करें।
7) बुधवार के दिन तुलसी के पत्ते का सेवन जरूर करें।
8) घर में कंटीले पौधे व झाडिय़ा नहीं लगाएं।
9) घरों में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथों को न रखें।
10) सोने और चाँदी की चेन धारण करना चाहिए।
11) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
12) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करें।
कर्क राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): मेहनत का मिल सकता है अच्छा फल, परिवार की सेहत का ध्यान रखें
सिंह राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): नई जॉब का आ सकता है ऑफर, स्वास्थ्य रह सकता है कमजोर
कन्या राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): करियर में हो सकता है लाभ, पार्टनर के साथ समय रहेगा आनंदमय
तुला राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, लव लाइफ में आएगा रोमांच
वृश्चिक राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): पार्टनर से रिश्ते होंगे मजबूत, परिवार का मिलेगा सहयोग
धनु राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): मूड रह सकता है रोमांटिक, परीक्षा में मिल सकती है सफलता
मकर राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): छात्रों को मिल सकती है सफलता, पार्टनर के साथ बढ़ेगा प्रेम
[jwplayer LH8TAQuj-gkfBj45V]