यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो बेहतर रहने वाला है, कार्यक्षेत्र में आपको एक अलग पहचान मिलेगी, सहकर्मियों का साथ मिलेगा। बिजनेस में आय के साथ साथ मुनाफ़े के भी अच्छे योग बनेंगे। निवेश करना अच्छा रहेगा। यदि जातक विवाहित है तो यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए बेहद अनुकूल और सकारात्मक रहेगा, प्रेमी युगल एक-दूसरे के साथ अच्छा समय गुजारेंगे। पारिवारिक जीवन में सामंजस्य की स्थिति देखने को मिलेगी। इस सप्ताह विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने का प्रयास करना चाहिए, मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा। पारिवारिक जीवन में प्रगाढ़ता आएगी, ख़ुशियाँ बनी रहेंगी। इस सप्ताह सेहत के मामले में ध्यान रखने की जरुरत है, हलांकि स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा, बीमार लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा होगा।

राशि स्वामी: मंगल | शुभ रत्न: मूंगा | शुभ रुद्राक्ष: तीन मुखी | शुभ दिशा: दक्षिण

सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
1) प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
2) मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चड़ाए ।
3) अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या पेड़ लगा कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
4) चिड़ियों को दाना डालें।
5) हमेशा एक लाल रंग रूमाल या नैपकिन लें।
6) गायत्री मंत्र का पाठ करने में मदद मिलेगी।

7) भाइयों का सदा आदर करना चाहिए, अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और हमेशा सबसे प्यार से बात करना चाहिए।
8) वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं ।
9) रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
10) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
11) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करें।

वृषभ राशिफल (24 दिसंबर – 30 दिसंबर): छात्रों के लिए सप्ताह होगा शुभ, जीवनसाथी की सेहत हो सकती है खराब

मिथुन राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): पार्टनर के साथ हो सकती है अनबन, छात्रों को करनी होगी मेहनत

कर्क राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): मेहनत का मिल सकता है अच्छा फल, परिवार की सेहत का ध्यान रखें

सिंह राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): नई जॉब का आ सकता है ऑफर, स्वास्थ्य रह सकता है कमजोर

कन्या राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): करियर में हो सकता है लाभ, पार्टनर के साथ समय रहेगा आनंदमय

तुला राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, लव लाइफ में आएगा रोमांच

वृश्चिक राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): पार्टनर से रिश्ते होंगे मजबूत, परिवार का मिलेगा सहयोग

धनु राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): मूड रह सकता है रोमांटिक, परीक्षा में मिल सकती है सफलता

मकर राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): छात्रों को मिल सकती है सफलता, पार्टनर के साथ बढ़ेगा प्रेम

कुंभ राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): जीवनसाथी के साथ संबंधों में बढ़ेगी मधुरता, स्वास्थ्य का रखें ध्यान

मीन राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): प्रॉपर्टी खरीदने का समय है अनुकूल, छात्र पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे

[jwplayer f10Qf1fW-gkfBj45V]