इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, किसी काम को शुरु करने के लिए समय शुभ है। समय शेयर या नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए शुभ है। लंबी व लाभकारी यात्रा के योग रहेंगे। छात्रों को इस सप्ताह मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा। बेरोजगारों को अभी और भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह आप रोमांटिक मूड में रहेंगे, प्यार का इजहार करने के लिए यह समय अच्छा है। परिवार में भी सब सामान्य होगा। आध्यात्मिक क्रिया-क्लापों में आपका मन अधिक लगेगा। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी संभव है।, स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें, पुरानी बीमारी इस सप्ताह आपको परेशान कर सकती है।

राशि स्वामी: शनि | शुभ रत्न: नीलम | शुभ रुद्राक्ष: सात मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: पश्चिम

[jwplayer o3RSX1Cr-gkfBj45V]

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– प्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा करें।
– हनुमान जी को मंगलवार को लड्डू का भोग लगावें ।
– धतूरे की जड़धारण करें।
– छोटे चांदी की गेंदों को खरीदें और अपनी जेब या हैंडबैग में हमेशा रखें।
– मंगलवार एवं शनिवार को चमड़े, लकड़ी की वस्तुएं व किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए; दाढ़ी व बाल नहीं कटवाने चाहिएं।
– नौकरों, वृद्धों एवं गरीबों का सम्मान करना चाहिए।
– संभव हो तो बंदरों को फ़ीड करें।
– रात को दूध न पिए।
– शाकाहारी बनें और अल्कोहोल छोड़ दें, झूठ बोलने से बचे।
– अधिक गहरे हरे रंग के कपड़े पहनें।
– अंधा लोगों की सहायता करें, बेघर लोगों को जूते का दान करें।
– नियमित रूप से शनिवार को पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएँ।
– पीपल के पेड़ में सरसों अथवा तिल्ली के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।


तुला राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगा आकस्मिक लाभ, वैवाहिक जीवन में रहेगी मधुरता

मीन राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह धन की करें बचत, कार्यक्षेत्र में कर पाएंगे अच्छा प्रर्दशन

मकर राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगा मान-सम्मान, परिवार को मिलेगा सहयोग

धनु राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत, आर्थिक निवेश से मिलेगा फायदा

वृश्चिक राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत, आर्थिक निवेश से मिलेगा फायदा

कन्या राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगी आर्थिक तरक्की, निवेश करने से बचें

सिंह राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मिलेगा सम्मान, मिल सकता है आर्थिक लाभ

कर्क राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकता है आर्थिक लाभ, मिल सकती है नई जॉब

मिथुन राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह गुस्से पर रखें कंट्रोल, लेन-देन में बरतें सावधानी

वृषभ राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह पूंजी निवेश से मिलेगा फायदा, पार्टनर से रिश्ते होंगे मधुर

मेष राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह किस्मत देगी आपका साथ, खर्चे बढ़ेंगे