इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलने की संभावना है। व्यापारी वर्ग को कारोबार में आशा के अनुरूप फायदा होने वाला है, नौकरी पेशा लोगो को प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे अवसर मिलेंगे। प्रॉपर्टी मामलों में फ़ायदा होने की उम्मीद है। करियर के लिहाज से, यह सप्ताह नॉर्मल रहेगा, छात्रों को इस सप्ताह मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा। इस सप्ताह आप रोमांटिक मूड में रहेंगे, जीवनसाथी से मधुरता रहेगी। पारिवारिक जीवन ख़ुशहाल रहेगा, परिवारिक जीवन में अमन-चैन बढ़ेगा, घर में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है, हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी संभव है, रोग की वजह से अनावश्यक खर्च हो सकता है, स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें।
राशि स्वामी: शनि | शुभ रत्न: नीलम | शुभ रुद्राक्ष: सात मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: पश्चिम
सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
1) हनुमान जी को मंगलवार को लड्डू का भोग लगावें ।
2) छोटे चांदी की गेंदों को खरीदें और अपनी जेब या हैंडबैग में हमेशा रखें।
3) मंगलवार एवं शनिवार को चमड़े, लकड़ी की वस्तुएं व किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए।
4) मंगलवार एवं शनिवार को दाढ़ी व बाल नहीं कटवाने चाहिएं।
5) नौकरों, वृद्धों एवं गरीबों का सम्मान करना चाहिए।
6) संभव हो तो बंदरों को फ़ीड करें।
7) बेघर लोगों को जूते का दान करें।
8) रात को दूध न पिए।
9) शाकाहारी बनें और अल्कोहोल छोड़ दें।
10) झूठ बोलने से बचें।
11) अधिक गहरे हरे रंग के कपड़े पहनें।
12) अंधा लोगों की सहायता करें।
[jwplayer BJ0euIU0-gkfBj45V]
13) पीपल के पेड़ में तिल्ली के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
14) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
15) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करें।
मिथुन राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): पार्टनर के साथ हो सकती है अनबन, छात्रों को करनी होगी मेहनत
कर्क राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): मेहनत का मिल सकता है अच्छा फल, परिवार की सेहत का ध्यान रखें
सिंह राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): नई जॉब का आ सकता है ऑफर, स्वास्थ्य रह सकता है कमजोर
कन्या राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): करियर में हो सकता है लाभ, पार्टनर के साथ समय रहेगा आनंदमय
तुला राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, लव लाइफ में आएगा रोमांच
वृश्चिक राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): पार्टनर से रिश्ते होंगे मजबूत, परिवार का मिलेगा सहयोग
धनु राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): मूड रह सकता है रोमांटिक, परीक्षा में मिल सकती है सफलता
मकर राशिफल (24 दिसंबर-30 दिसंबर): छात्रों को मिल सकती है सफलता, पार्टनर के साथ बढ़ेगा प्रेम