यह सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, कार्य क्षेत्र में आपकी मेहनत को सराहा जाएगा। शेयर मार्केट अथवा लॉटरी से आपको ज़बरदस्त मुनाफ़ा होने की संभावना है। कार्यों की सफलता से मन उत्साहित रहेगा। विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है, अच्छे परिणाम मिलने के प्रबल संभावना है। वैवाहिक जीवन में नीरसता आ सकती है अथवा घर में किसी से अनबन हो सकती है, वाणी पर संयम रखें। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा, अध्यात्म से आपका जुड़ाव बना रहेगा।
राशि स्वामी :गुरु | शुभ रत्न:पुखराज | शुभ रुद्राक्ष: पांच मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर पूरब
[jwplayer 45OPxUty-gkfBj45V]
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– किसी भी मंदिर या धार्मिक स्थल के सामने से निकलने के दौरान श्रद्धा से अपना सिर झुकाना चाहिए।
– पर-स्त्री एवं पर-पुरुष से सम्बन्ध नहीं रखने चाहिएं।
– गाय को रोटी, गुड़ व चने की दाल खिलानी चाहिए।
– जन्मदिन के मौक़े पर अपने वज़न के हिसाब से सप्त धान्य (7 प्रकार के अनाज) दान करें।
– गले में धतूरे की जड़ धारण करें।
– शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाएँ।
– माथे पर हल्दी या चंदन का तिलक लगाये।
– वृद्धों और अनाथों को केले या मिठाई दान करें।
– अधिक सोने के गहने पहने।
– गैर-शाकाहारी भोजन और अलकोहोल से दूर रहें।
– किसी भी नए काम शुरू करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें और किसी भी मंदिर में हल्दी दान करें।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
तुला राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगा आकस्मिक लाभ, वैवाहिक जीवन में रहेगी मधुरता
मीन राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह धन की करें बचत, कार्यक्षेत्र में कर पाएंगे अच्छा प्रर्दशन
कुंभ राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह कर सकते हैं नया काम शुरू, प्रॉपर्टी से मिलेगा लाभ
मकर राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगा मान-सम्मान, परिवार को मिलेगा सहयोग
वृश्चिक राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत, आर्थिक निवेश से मिलेगा फायदा
कन्या राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिलेगी आर्थिक तरक्की, निवेश करने से बचें
सिंह राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मिलेगा सम्मान, मिल सकता है आर्थिक लाभ
कर्क राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकता है आर्थिक लाभ, मिल सकती है नई जॉब
मिथुन राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह गुस्से पर रखें कंट्रोल, लेन-देन में बरतें सावधानी
मेष राशिफल (04 फरवरी- 10 फरवरी): इस सप्ताह किस्मत देगी आपका साथ, खर्चे बढ़ेंगे