ब्रेस्ट कैंसर आज के समय में महिलाओं में होने वाली सबसे आम समस्या बन चुका है। बीते कुछ सालों में इस गंभीर बीमारी के मामले तेजी से बढ़े हैं। हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने भी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया। ऐसे में इस गंभीर बीमारी को लेकर महिलाओं में चिंता भी अधिक बढ़ गई है। इस बीच एक सवाल जो सबसे अधिक पूछा जाता है, वो ये कि आखिर ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए कौन सा टेस्ट कराया जाता है, साथ ही इस दौरान किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर ब्रेस्ट कैंसर होता कैसे है?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये ब्रेस्ट सेल में शुरू होता है और फिर बाकी कैंसर की तरह ही समय के साथ शरीर में फैलता चला जाता है। ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर की भी समय रहते पहचान कर सही इलाज कराना बेहद जरूरी हो जाता है।
कैसे लगाया जाता है पता?
ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स मैमोग्राम (Mammography) कराने की सलाह देते हैं। ये दरअसल एक्स-रे की तरह ही होता है, आसान भाषा में कहें, तो मैमोग्राम में ब्रेस्ट का एक्स-रे कराया जाता है।
कैसा होता है प्रोसीजर?
प्रक्रिया के दौरान टिशू को फैलाने के लिए स्तनों को मशीन पर मौजूद दो प्लेटों के बीच धीरे से दबाया जाता है, इससे एक साफ इमेज तैयार होती है। ये प्रोसेस आम तौर पर सहनीय होता है और केवल कुछ मिनटों के लिए चलता है।
कैसे चलता है पता?
इन एक्स-रे इमेज में कैंसर कोशिकाएं और अन्य असामान्यताएं नजर आने लगती हैं। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स ब्रेस्ट कैंसर के लिए मैमोग्राम को सबसे अधिक फायदेमंद बताते हैं। इस प्रोसेस से उन ट्यूमर का भी आसानी से पता लगाया जा सकता है, जो आकार में बेहद छोटे होते हैं या जिन्हें आमतौर पर महसूस नहीं किया जा सकता है, जिससे शुरुआती स्टेज में ही कैंसर को कंट्रोल किया जा सकता है।
क्या मैमोग्राम कराने पर दर्द होता है?
क्योंकि मैमोग्राम के दौरान टिशू को फैलाने के लिए स्तनों को दो प्लेटों के बीच संकुचित किया जाता है, ऐसे में हल्का दर्द और असुविधा होना आम है। पूरी प्रक्रिया में लगभग 20 मिनट लगते हैं, जबकि मशीन के साथ आपको केवल कुछ सेकंड ही बिनाते होते हैं।
मैमोग्राम से पहले किन बातों का रखें ध्यान?
अगर आपको ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण नजर आ रहे हैं या आम टेस्ट के लिए भी समय का ध्यान रखना सबसे अधिक जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मैमोग्राम शेड्यूल करने का सबसे सही समय आपके मासिक धर्म चक्र के एक हफ्ते बाद का होता है। इस दौरान आपके ब्रेस्ट टिशू कम कोमल और सूजे हुए होते हैं। ऐसे
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।