CBC Test जिसकी फुल फॉर्म कंप्लीट ब्लड काउंट टेस्ट है। इस टेस्ट को हीमोग्राम टेस्ट के नाम से भी जानते हैं। CBC जांच ऐसा टेस्ट है जो सबसे ज्यादा कराई जाने वाली जांच में शामिल है। बॉडी में कुछ भी परेशानी होती है तो डॉक्टर बीमारी का पता लगाने के लिए जिस जांच को सबसे ज्यादा लिखते हैं उसमें CBC टेस्ट शामिल है। ये बहुत आसान और आम टेस्ट है। CBC कंप्लीट ब्लड काउंट टेस्ट है जो कई तरह की बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है जैसे शरीर में सूजन,किसी तरह का इंफेक्शन, खून की कमी, कैंसर या ब्लड कैंसर, ऑटो इम्यून डिजीज का पता लगाया जाता है।
हमारी बॉडी में लगभग साढ़े पांच लीटर खून होता है। बेंगलुरु के एस्टर व्हाइटफील्ड अस्पताल की प्रमुख सलाहकार और आंतरिक चिकित्सा की एचओडी डॉ. सुचिस्मिता राजमान्य के अनुसार CBC टेस्ट में हीमोग्लोबिन, रेड ब्लड सेल्स काउंट और प्लेटलेट्स की जांच शामिल है। इसमें अन्य पैरामीटर भी शामिल हैं जो लाल रक्त कोशिकाओं, सफेद ब्लड सेल्स काउंट और प्लेटलेट को दर्शाते हैं। आइए जानते हैं कि इस टेस्ट की जरूरत कब पड़ती है और और इस जांच से कौन-कौन सी बातें जुड़ी हैं।
CBC में कौन-कौन से टेस्ट आते हैं?
- Parameters of CBC (Complete Blood Count T
- HB (Hemoglobin) टेस्ट
- TLC (Total Leukocytes Count) जिसे WBC कहा जाता है जिसका पूरा नाम White Blood Cells होता हैय़।
- DLC (Differential Leukocytes Count)
- Polymorphs, Lymphocytes, Eosinophils, Monocytes, Basor
- Platelets Count
- PCV (Packed Cell Volume)
- RBCs Count यानी (Red Blood Cells Count Test)
- MCV (Mean Corpuscular Volume)
- MCH (Mean Corpuscular Hemoglobin)
- MCHC (Mean Corpuscular Hemoglobin Concentration)
- RDW (Red,CelDistribution Width)
डॉक्टर CBC टेस्ट कराने की सलाह कब देते हैं?
थकान, कमजोरी, बुखार, सूजन, चोट और ब्लीडिंग जैसे कुछ लक्षणों के लिए डॉक्टरों अपने मरीज को BC टेस्ट कराने का सुझाव देते हैं। बॉडी की नियमित जांच या फिर क्रॉनिक बीमारियों का पता लगाने के लिए भी डॉक्टर इस टेस्ट को करने की सलाह देते हैं। डॉक्टर खासतौर पर संक्रमण या सूजन का आकलन करते समय, इम्युनिटी से संबंधी स्थितियों का पता लगाने के लिए या उपचार करते समय सावधानियां बरतने के लिए,सर्जरी के बाद या ट्रॉमा से उबरने के दौरान WBC (White Blood Cell) काउंट टेस्ट कराने की सलाह देते हैं।
इस रिपोर्ट को नॉन मेडिकल पर्सन भी आसानी से पढ़ सकता है, क्योंकि आज कल रिपोर्ट में नॉर्मल रेंज को भी बताया जाता है। याद रखें कि आप रिपोर्ट को पढ़ सकते हैं लेकिन डॉक्टर की सलाह के बिना बीमारी का इलाज नहीं करें। संक्षेप में आपको बताएं तो CBC टेस्ट एक जरूरी टेस्ट है जिससे बीमारी को डायग्नोस किया जाता है। ये टेस्ट बीमार इंसान की सेहत के बारे में जानकारी देता है।