आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की आदतों के चलते कई गंभीर बीमारियां लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रही हैं। इन्हीं में से एक है किडनी स्टोन। कम उम्र के बच्चे भी आज के समय में पथरी की समस्या से परेशान रहने लगे हैं। वहीं, वैसे तो इस समस्या से निजात पाना उतना मुश्किल नहीं है, हालांकि अधिकतर मामलों में लोग शुरुआत में पथरी को समझ नहीं पाते हैं, ऐसे में समय के साथ ये अधिक बढ़ती चली जाती है, जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है।

हालांकि, एक राहत की बात यह है कि किडनी स्टोन होने के चलते हमारा शरीर कुछ संकेत देने लगता है, जिन्हें पहचानकर आप समय रहते सही इलाज की मदद से पथरी से निजात पा सकते हैं। यहां हम आपको पेशाब में नजर आने वाले कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बता रहे हैं।

पथरी होने पर पेशाब करते समय नजर आते हैं ये लक्षण

पेशाब करते समय तेज जलन या दर्द होना

अगर पिछले कुछ समय से आपको पेशाब करते समय तेज जलन का एहसास होता है, तो इसे नजरअंदाज न करें। पेशाब में दर्द या जलन किडनी स्टोन के अहम लक्षणों में से एक है। दरअसल, जब पथरी यूरेटर और यूरिनरी ब्लैडर के बीच वाले हिस्से में पहुंच जाती है, तब ऐसे में पेशाब करते समय तेज दर्द या जलन का एहसास व्यक्ति को परेशान करने लगता है।

पेशाब का रंग

अगर आपको अचानक पेशाब के रंग में बदलाव नजर आए। खासकर पेशाब का रंग अधिक धुंधला या गहरा नजर आता है, तो ये भी किडनी स्टोन के चलते हो सकता है। दरअसल, किडनी खून से विषाक्त पदार्थों को फिल्टर पर पेशाब के रास्ते बाहर निकालने का काम करती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ह्यूमन बॉडी में मौजूद दोनों किडनी मिलकर हर एक दिन में करीब 200 लीटर तरल पदार्थ फिल्टर करती हैं। हालांकि, पथरी होने पर इस काम में बाधा आने लगती है, जिससे शरीर में विषाक्त पदार्थ जमने लगते हैं और इसका असर पेशाब के रंग पर भी नजर आता है।

पेशाब में तेज गंध

पथरी की समस्या होने पर पेशाब में तेज गंध भी आने लगती है। दरअसल, पथरी मूत्र में अमोनिया की मात्रा को बढ़ा देती है, जिसके चलते पेशाब में तेज गंध आने लगती है।

पेशाब में खून आना

इन सब से अलग अगर आपको पेशाब करते समय खून आ रहा है, तो इस लक्षण को नजरअंदाज बिल्कुल न करें। ऐसा होना गंभीर स्थिति की ओर इशारा है। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।