पुरुषों के लिए पेंट में बेल्ट लगाना फैशन का हिस्सा भी है और एक प्रैक्टिकल ज़रूरत भी है। अक्सर वजन कम होने पर या फिर लूज जींस या पेंट होने पर पुरुष बेल्ट लगाते हैं जिससे पेंट कमर पर अच्छे से फिट रहे और टिकी रहे। लूज पेंट जल्दी-जल्दी नीचे खिसकती रहती है। कुछ लोग कभी-कभी बेल्ट लगते हैं तो कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें हर रोज टाइट बेल्ट लगाने की आदत हो जाती है। उन्हे लगता है टाइट बेल्ट लगाकर कमर ज्यादा बैलेंस और वो ज्यादा स्टाइलिश दिखेंगे, लेकिन आप जानते हैं कि पेंट की बेल्ट आपकी इंफर्टिलिटी को बरबाद कर रही है। जी हां, ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि डॉक्टर ने बताया है।
लंबे समय तक टाइट बेल्ट पहनना ना सिर्फ डिस्कम्फर्ट होता है बल्कि इससे लम्बे समय तक पेट पर दबाव पड़ता है जिससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती है। दिल्ली के सीके बिरला अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग की प्रमुख सलाहकार डॉ. तृप्ति रहेजा ने बताया पुरुषों के पेट पर पड़ने वाला बेल्ट का दबाव पुरुषों की प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है और कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम को बढ़ा सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि रोज टाइट बेल्ट पहनने से पुरुषों की सेहत के लिए कैसे घातक हो सकता है।
पुरुषों के लिए टाइट बेल्ट पहनना कैसे घातक है?
डॉ. रहेजा ने कहा ने बताया टाइट बेल्ट पहनने से अंडकोष (scrotal) का तापमान बढ़ सकता है जो कि बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि शुक्राणु उत्पादन (sperm production) के लिए अंडकोष का शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में ठंडा रहना बेहद जरूरी होता है। एक्सपर्ट ने बताया कि कमर पर कसा हुआ बेल्ट जांघों और पेल्विक क्षेत्र में रक्त प्रवाह (blood flow) को बाधित कर सकता है, जिससे अंडकोष और अन्य प्रजनन अंगों का कार्य प्रभावित हो सकता है और इससे स्पर्म का प्रोडक्शन कम हो सकता है।
इसके अलावा लम्बे समय तक बेल्ट लगाने से पेट के निचले (lower abdomen) हिस्से और जननांग क्षेत्र (genital area) पर लंबे समय तक दबाव पड़ने से सूजन हो सकती है या वैरिकोसेले जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जो प्रजनन क्षमता को भी प्रभावित करने के लिए जानी जाती है। वैरिकोसेले से मतलब अंडकोष में नसों के बढ़ने से हैं जो आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। एक्सपर्ट ने बताया रोजाना टाइट बेल्ट लगाने से पाचन से जुड़ी परेशानियां बढ़ने लगती हैं।
बेल्ट लगाने से होने वाली बीमारियों के जोखिम से कैसे बचें
अगर आप टाइट बेल्ट लगाते हैं तो अपनी इस आदत को तुरंत बदल लें। आप लूज फिटिंग पेंट पहने आपको गर्मी से राहत मिलेगी और आपकी बॉडी भी कंफर्ट रहेगी, आपके लिए बैठना-उठना आसान होगा। अगर आप डेस्क वर्क करते हैं और लंबे समय तक बैठे रहते हैं तो लूज पेंट पहने से आपके पेल्विक एरिया में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होगा और आपकी प्रजनन क्षमता ठीक रहेगी।
भिंडी के साथ कभी नहीं खाएं ये 3 लिक्विड फूड, ये चमत्कारी सब्जी बन जाएगी ज़हर, डॉक्टर ने बताया कारण।पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।