Kidney Stone Risk: शरीर के प्रमुख अंगों में से एक होता है किडनी जो शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थों को फिल्टर करने में मदद करता है। लेकिन आज के वक्त में किडनी से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ा है। वर्तमान समय में किडनी स्टोन की समस्या भी बहुत आम बन चुकी है। कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ. अमरेंद्र कुमार झा के अनुसार खानपान की गलत आदतों की वजह से इस बीमारी ने अपने पैर पसारे हैं। वो कहते हैं कि इस बीमारी से ग्रस्त ज्यादातर मरीजों में कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। वहीं, कई बार ये बीमारी किडनी फेलियर का कारण भी बनती है।

इन लोगों को ज्यादा होता है खतरा: डॉ. झा के अनुसार इस बीमारी के मरीज आज के समय में हर घर में मिल जाएंगे। इसके पीछे प्रमुख वजह वो लोगों की अनहेल्दी डाइट को मानते हैं। उनके मुताबिक गुर्दे में पथरी का खतरा पांच तरह के लोगों में ज्यादा होता है।

अमरेंद्र झा के मुताबिक जो लोग ज्यादा मीठा या ज्यादा नमकीन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, उन्हें किडनी में स्टोन का खतरा रहता है। वो बताते हैं कि कैल्शियम ऑक्सलेट स्टोन और सीस्टीन स्टोन से पीड़ित होने की संभावना ऐसे लोगों में ज्यादा होती है।

डॉक्टर के मुताबिक जो लोग पानी कम मात्रा में पीते हैं, किडनी में स्टोन की समस्या से उन्हें जूझना पड़ सकता है। किडनी में पानी की कमी से उसके फिल्टर करने की क्षमता कम हो जाती है।

इसके अलावा, नॉन वेज और सी फूड्स का अत्यधिक सेवन करने से शरीर में पयूरीन का प्रोडक्शन होता है, इसके ब्रेकडाउन से यूरिक एसिड रिलीज होता है। अमरेंद्र कुमार झा बताते हैं कि यूरिक एसिड बढ़ने का एक लक्षण किडनी में स्टोन भी होता है। ऐसे में अधिक नॉनवेज का सेवन करने से लोगों को गुर्दे में पथरी हो सकती है।

कुछ लोग खाने में टमाटर, पालक और चॉकलेट ज्यादा मात्रा में शामिल करते हैं। इस वजह से भी उनमें किडनी स्टोन से ग्रस्त होने का खतरा बढ़ता है।


डॉक्टर के अनुसार डायबिटीज बीमारी से ग्रस्त मरीजों को भी किडनी से रिलेटेड परेशानियां होती हैं। इसके अलावा, अनुवांशिक कारणों से भी लोग इस बीमारी से पीड़ित हो जाते हैं।