किडनी हमारी बॉडी का अहम अंग है जो हमारे शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालती है और बॉडी को हेल्दी रखती है। किडनी में मौजूद लाखों फिल्टर खून से टॉक्सिन को बाहर निकालते हैं। किडनी शरीर में नमक, मिनरल्स और पानी को संतुलित रखने में मदद करती है। इसके बिना शरीर के नर्वस, कोशिकाएं और मसल्स सही तरीके से काम नहीं करते।
उजालसीग्नस हेल्थ केयर टीम के मुताबिक बॉडी के इस जरूरी अंग की देखभाल नहीं की जाए तो किडनी फेल होने का खतरा बढ़ सकता है। कुछ बीमारियों की वजह से भी किडनी फेल होने का खतरा हो सकता है।
बिगड़ते लाइफस्टाइल और खराब डाइट की वजह से लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाते हैं जो किडनी को भी नुकसान पहुंचाती हैं। इन बीमारियों की वजह से किडनी फेल होने का खतरा बढ़ सकता है। आइए जानते हैं कौन सी बीमारियां किडनी फेल होने का कारण बन सकती है।
डायबिटीज बन सकता है किडनी फेल का कारण: डायबिटीज के मरीजों को किडनी फेल होने की खतरा बढ़ सकता है। लम्बे समय से डायबिटीज होने से किडनी की छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है जो किडनी फेल होने का कारण बनता है।
किडनी में पथरी: किडनी स्टोन बॉडी में होने वाले दूसरे स्टोन से ज्यादा खतरनाक होता है। किडनी स्टोन का इलाज नहीं होने पर ये स्टोन किडनी में फट जाता है या फिर किडनी में इसका साइज बढ़ जाता है जो किडनी फेल का कारण बनता है।
हाई ब्लड प्रेशर: हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी बीमारी है जिसे साइलेंट किलर के नाम से भी जानते हैं। इस बीमारी को कंट्रोल में रखना जरूरी है। अगर हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल नहीं किया जाए तो उससे किडनी खराब होने का खतरा बढ़ सकता है। इस बीमारी के कारण किडनी ब्लड को फिल्टर नहीं कर पाती है, और हाई बीपी की वजह से किडनी तक पहुंचने वाली धमनियां क्षतिग्रस्त होती हैं जिससे किडनी में वेस्ट जमा होने लगता है। हाई ब्लड प्रेशर किडनी फेल होने का कारण बन सकता है।
कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना: कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से भी किडनी फेल होने का खतरा बढ़ सकता है। कोलोस्ट्रॉल बढ़ने से किडनी के आस-पास कोलेस्ट्रॉल जमने लगता है और किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती। हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण किडनी स्टोन भी हो जाता है।
पॉलीसिस्टिक किडनी रोग: पॉलीसिस्टिक किडनी रोग अल्सर के कारण होता है। इस अल्सर के कारण किडनी प्रभावित होती है।