पाइल्स एक ऐसी परेशानी है जो खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल की वजह से पनपती है। इस बीमारी की वजह से दुनिया भर में करोड़ों लोग परेशान हैं। पाइल्स एक ऐसी बीमारी है जिसमें एनस के अंदर और बाहरी हिस्से में सूजन आ जाती है। इस बीमारी की वजह से एनस के अंदरूनी हिस्से में या बाहर के हिस्से में कुछ मस्से जैसे बनने लगते हैं। कई बार स्टूल पास करते समय इन मस्सों से खून तक आने लगता है।
इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण कब्ज है जिससे दुनिया में 15 फीसदी लोग प्रभावित हैं। कब्ज ही गैस और पाचन संबंधी बीमारियों की सबसे बड़ी वजह है। कब्ज की वजह से ही एनस से संबंधित बीमारियां जैसे पाइल्प, फिशर और फिस्टुला पनपता है। बवासीर के पनपने की सबसे बड़ी वजह खराब डाइट है।
डाइट में फ्राई और प्रोसेस फूड, मसालेदार खाना, एल्कोहल, डेयरी प्रोडक्ट, रिफाइंड ग्रेन और ज्यादा नमक का सेवन करने से बवासीर की बीमारी पनपने लगती है। कुछ मसाले इस बीमारी के लक्षणों को तेजी से बढ़ाने में जिम्मेदार हैं। आइए जानते हैं ऐसे तीन मसालों के बारे में जो बवासीर के लक्षणों को बढ़ाते हैं।
लाल मिर्च से करें परहेज:
बवासीर के मरीज डाइट में मिर्च का सेवन करने से परहेज करें। मिर्च चाहे पिसी हुई हो या साबुत हो दोनों मिर्च सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। बवासीर के मरीज मिर्च का सेवन करेंगे तो उन्हें दर्द और जलन की परेशानी ज्यादा होगी।
काली मिर्च से परहेज करें:
जिन लोगों को पाइल्स की परेशानी है वो काली मिर्च का सेवन करने से परहेज करें। इस मसाले का सेवन करने से शैच के दौरान जलन की परेशानी हो सकती है। काली मिर्च की तासीर गर्म होती है और वहीं ये स्वाद में भी बहुत ही ज्यादा तीखी होती है। इसका सेवन करने से पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए इसको अवॉयड करना बेहतर रहेगा।
अदरक से परहेज करें:
जिन लोगों को बवासीर की शिकायत है वो अदरक का सेवन भूलकर भी नहीं करें। अदरक का सेवन करने से बवासीर के मरीज को स्टूल के साथ खून आ सकता है। अदरक का सेवन करने से गैस, सीने में जलन और अपच की शिकायत हो सकती है। अदरक का सेवन ब्लीडिंग का कारण बनता है। पाइल्स के मरीज अपनी डाइट में अदरक से परहेज करें।