कैंसर एक ऐसी बीमारी है, धीरे-धीरे शरीर के अंगों बर्बाद करती रहती है। इसके चलते ही कैंसर को साइलेंट किलर भी कहा जाता है। कैंसर कई प्रकार का होता है और किसी को भी हो सकता है। हालांकि, कैंसर के लक्षण आसानी से नजर नहीं आते, लेकिन इन लक्षणों की समय रहते पहचान करना बहुत जरूरी है, ताकि कैंसर का उचित इलाज किया जा सके। ऐसे ही पेट का कैंसर है, जिसके लक्षण आसानी से नजर नहीं आते और ये जानलेवा भी हो सकते हैं। समय रहते लक्षणों की पहचान करके समय रहते उचित उपचार दिया जा सकता है और जान बचाई जा सकती है।
कैंसर सर्जन डॉ. विनय सैमुअल गायकवाड़ ने पेट के कैंसर के लक्षण बताए हैं। डॉ. विनय सैमुअल गायकवाड़ ने टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई और MSKCC, न्यूयॉर्क से GI और HPB सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में फेलोशिप की है। एनेल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित एक नई स्टडी के मुताबिक, पुराने जनरेशन की तुलना में जेन-एक्स में अपेंडिक्स कैंसर के मामले तीन गुना और मिलेनियल्स में चार गुना तक बढ़े हैं।
डॉ. विनय सैमुअल गायकवाड़ के मुताबिक, पेट दर्द, अपच और कमजोरी को हम आमतौर पर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि, हमें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता कि ये लक्षण किसी गंभीर बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं। आजकल के समय में लाइफस्टाइल और गलत खानपान की आदतों के कारण पेट के कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीमारी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि शुरुआत में इसके कोई स्पष्ट लक्षण नजर नहीं आते। इसलिए कई बार इसका पता आखिरी स्टेज पर ही चलता है और इलाज की संभावना कम हो जाती है।
बार-बार अपच और एसिडिटी होना
खाने के बाद लगातार बहुत आम लक्षण हैं, लेकिन यह समस्या कुछ हफ्तों या महीनों तक बनी रहे, तो इसका कारण पेट की अंदरूनी परतों पर असामान्य कोशिकाएं पनपना यानी कैंसर हो सकता है। कई बार इसके साथ ही गैस और एसिड रिफ्लक्स, सीने में दर्द या उल्टी जैसी समस्या भी होती है। लगातार दवाइयां लेने के बावजूद आराम नहीं मिल रहा है, तो डॉक्टर से सलाह लेने में संकोच न करें।
खाने के बाद अक्सर मतली और उल्टी
अगर आपको खाने के तुरंत बाद मतली, उल्टी या अपच का अनुभव होता है , तो समस्या आपके पाचन तंत्र से परे हो सकती है। पेट की सतह पर कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि पाचन प्रक्रिया में बाधा डालती है। यह लक्षण उन लोगों में अधिक स्पष्ट होता है, जिन्हें पहले कभी ऐसी समस्या नहीं हुई है। लगातार उल्टी या उल्टी में खून आने जैसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
बिना डाइटिंग के तेजी से वजन घटना
वजन कम करना कई बार हमारा लक्ष्य होता है, लेकिन जब बिना किसी प्रयास, डाइट या वर्कआउट के वजन तेजी से कम होने लगे, तो यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। कैंसर कोशिकाएं शरीर में अधिक ऊर्जा का उपयोग करती हैं और शरीर के मेटाबॉलिज्म को बदल देती हैं। इससे शरीर अधिक थक जाता है, मांसपेशियों का द्रव्यमान कम हो जाता है और वजन तेजी से घटने लगता है।
सुबह उठते ही हल्दी और नीम की 2 गोली को खा लें, बॉडी में जमा सारे कीटाणु हो जाएंगे खत्म, गट हेल्थ रहेगी दुरुस्त। इन दोनों हर्ब की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आप लिंक में क्लिक करें।