ओवरी कैंसर (Ovarian Cancer) महिलाओं की ओवरी (अंडाशय) में होने वाला कैंसर है। यह महिलाओं में प्रजनन प्रणाली का हिस्सा है। ओवरी कैंसर ब्रेस्ट कैंसर के बाद दूसरी ऐसी बीमारी है, जिससे महिलाएं तेजी से शिकार हो रही हैं।
दुनियाभर में ओवरी कैंसर को साइलेंट किलर कहा जाता है, क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण बहुत हल्के और बहुत आम लगते हैं, जिन्हें महिलाएं अक्सर नजरअंदाज कर देती हैं। ओवरी कैंसर महिलाओं में तीसरा सबसे आम स्त्री-रोग संबंधी कैंसर है और अमेरिका में महिलाओं की कैंसर से होने वाली मौतों का पांचवां सबसे बड़ा कारण है। साल 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में करीब 3,24,603 नए केस सामने आए, जबकि 2,06,956 महिलाओं की मौत हुई।
ओवरी कैंसर आमतौर पर अंडाशय में बनने वाले घातक ट्यूमर से शुरू होता है। खासतौर पर एपिथेलियल ओवरी कैंसर सबसे सामान्य प्रकार है। महिलाओं में इसे होने का जीवनभर का औसत जोखिम लगभग 1.3% है, लेकिन उम्र बढ़ने, परिवार में कैंसर का इतिहास और कुछ विशेष जीन म्यूटेशन के चलते इसका खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए इसकी शुरुआती पहचान बेहद जरूरी है।
कैंसर काउंसिल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ओवरी कैंसर के लक्षण अक्सर कोई स्पष्ट नहीं दिखाई देते, लेकिन बॉडी में कुछ बदलाव दिखते हैं जिन्हें समझकर आप इस बीमारी के बॉडी में पनपने का पता लगा सकते हैं। अगर, ओवरी कैंसर शुरुआती स्टेज पर पकड़ में आ जाए तो लगभग 90% तक महिलाएं लंबा जीवन जी सकती हैं। लेकिन, केवल 15–20% केस ही शुरुआती चरण में पहचाने जाते हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि महिलाएं अपने शरीर के छोटे-छोटे बदलावों को गंभीरता से नहीं लेती।
ओवरी कैंसर के शुरुआती लक्षण
लगातार पेट फूलना या सूजन
अक्सर पेट फूलना या गैस की समस्या सामान्य होती है, लेकिन अगर यह कई दिनों तक बनी रहे और कपड़े तंग होने लगे तो यह ओवरी कैंसर का संकेत हो सकता है।
पाचन तंत्र में बदलाव और कब्ज
लंबे समय तक रहने वाला कब्ज, बार-बार दस्त या पेट खराब होना साधारण नहीं है। यह भी ओवरी कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
लगातार पेल्विक या पेट दर्द
मासिक धर्म से जुड़ा दर्द सामान्य है, लेकिन अगर निचले पेट या पीठ के निचले हिस्से में लगातार दर्द या संभोग के दौरान असहजता बनी रहे तो इसे नजरअंदाज न करें।
जल्दी पेट भरना या भूख न लगना
अगर, आप थोड़ी ही मात्रा खाने पर पेट भरा हुआ महसूस करने लगें, तो यह सामान्य नहीं है। यह ट्यूमर या पेट में तरल जमा होने के कारण हो सकता है। इसके अलावा लगातार थकान, भूख कम लगना, बिना वजह वजन घट जाना या बढ़ जाना भी शुरुआती संकेत हो सकते हैं।
बार-बार पेशाब आना या आदतों में बदलाव
बिना ज्यादा पानी पिए बार-बार पेशाब की इच्छा हो रही है या अचानक पेशाब रोकना मुश्किल हो रहा है, तो यह ओवरी कैंसर का लक्षण हो सकता है।
BEACH ट्रिक से याद रखें लक्षण
एक्सपर्ट के मुताबिक, ओवरी कैंसर के शुरुआती लक्षण की पहचान करने के लिए “BEACH” फॉर्मूला बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है। अगर, इनमें से कोई भी लक्षण 2–3 हफ्तों से ज्यादा समय तक बने रहे और घरेलू उपाय काम न करें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- B – Bloating (पेट फूलना)
- E – Early Satiety (जल्दी पेट भरना)
- A – Abdominal Pain (पेट या पेल्विक दर्द)
- C – Changes in bowel/bladder (शौच या पेशाब की आदतों में बदलाव)
- H – Heightened Fatigue (लगातार थकान)
वहीं, एम्स के पूर्व कंसल्टेंट और साओल हार्ट सेंटर के फाउंडर एंड डायरेक्टर डॉ. बिमल झाजर ने बताया अगर आपका कोलेस्ट्रॉल हाई है तो आप एनिमल फूड्स का सेवन करने से परहेज करें।