एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने 42 साल की उम्र में 27 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली ने खाली पेट कुछ दवाएं ली थीं, जिसके चलते उनका निधन हो गया है। बताया गया कि बीते शुक्रवार को शेफाली ने व्रत रखा था, इसके साथ उन्होंने खाली पेट कुछ एंटी-एजिंग दवाएं लीं, इससे उनका बीपी कम हो गया और कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। हालांकि, एक्सपर्ट और डॉक्टर्स भी हमेशा खाली दवा या इंजेक्शन की सलाह नहीं देते, लेकिन कुछ कंडीशन में खाली पेट दवाई खाने की सलाह दी जाती है जैसे गैस की दवा और थायराइड की दवा आदि। ऐसे में लोगों के मन सवाल उठने शुरू हो गए कि खाली पेट दवा या इंजेक्शन लेने से शरीर पर क्या असर पड़ता है। क्यों खाली पेट दवा या इंजेक्शन के लिए मना किया जाता है। चलिए आपको बताते हैं इस संबंध में एक्सपर्ट का क्या कहना है?

खाली पेट दवा लेने क्या होता है?

अपोलो हॉस्पिटल्स की स्किन एक्सपर्ट डॉ. भव्या स्वर्णकार के मुताबिक, बहुत से लोग सुबह जल्दी में बिना कुछ खाए दवा या इंजेक्शन लगा लेते हैं। दरअसल,  जब पेट खाली होता है, तब गैस्ट्रिक जूस और एसिड का लेवल अधिक होता है। ऐसे में कोई भी दवा सीधे आंतों में तेजी से पहुंच जाती है, जिससे उसका असर शरीर में जल्दी शुरू होता है और कभी-कभी यह ओवरएक्टिव भी हो सकता है।

एक्सपर्ट से मुताबिक, दिल की दवाएं जैसे बीटा ब्लॉकर्स, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने वाली दवाएं या खून पतला करने वाली दवाएं, खाली पेट लेने से ब्लड प्रेशर अचानक गिर सकता है, जिससे चक्कर आना, बेहोशी या दिल की धड़कन रुकने तक की संभावना होती है। ऐसे में अगर कोई खाली पेट दवा लेता है तो इससे पेट में अम्लीय रिएक्शन हो सकता है। क्योंकि, जब पेट भरा रहता है तो अम्लीय रिएक्शन का रिस्क कम हो जाता है।

दिल की धड़कन तेज होना

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, कुछ दवाएं दिल की रफ्तार को कंट्रोल करती हैं। खाली पेट लेने पर दवा तेजी से अवशोषित हो जाती है, जिससे हार्ट रेट बहुत बढ़ या घट सकता है। ऐसे में खाली पेट दवा लेने के लिए हमेशा मना किया जाता है।

ब्लड प्रेशर गिरना

खाली पेट दवा लेने का सीधा असर दिल की सेहत पर भी पड़ता है। खाली पेट बीपी की दवा लेने पर ब्लड प्रेशर एकदम से गिर सकता है, जिससे बेहोशी या स्ट्रोक का खतरा अधिक बढ़ जाता है।

गैस्ट्रिक ब्लीडिंग

खाली पेट दवा या इंजेक्शन लेने से गैस्ट्रिक ब्लीडिंग, अल्सर और दर्द हो सकता है। क्योंकि, कुछ एंटी-इंफ्लेमेटरी या पेन किलर दवाएं जैसे NSAIDs इबुप्रोफेन आदि खाली पेट लेने पर पेट की अंदरूनी परत को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे पेट को भी नुकसान होता है।

इसके अलावा रसोई में रखी कई ऐसी चीजें है जिससे कोलेस्ट्रॉल को खत्म किया जा सकता है। कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने के लिए तिल के बीज बहुत ही फायदेमंद होते हैं।