मानसून के मौसम में जहां गर्मी से राहत मिलती है, तो बारिश और नमी के चलते कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। बारिश के मौसम में न सिर्फ पाचन या हार्ट से जुड़ी समस्या होती है, बल्कि स्किन से जुड़ी समस्या भी बहुत होती है। लगातार नमी, उमस और गंदगी की वजह से स्किन का नैचुरल बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे चर्म रोग यानी स्किन डिजीज का खतरा तेजी से बढ़ जाता है। ऐसे में स्किन की देखरेख बहुत जरूरी और आवश्यक होती है। यूपी के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत के मुताबिक, बरसात के मौसम में स्किन रैशेज, एक्जिमा, फंगल इंफेक्शन और अन्य समस्याएं तेजी से बढ़ने लगती हैं। ऐसे सेहत के साथ-साथ त्वचा का ध्यान रखना भी बहुत आवश्यक है।

डॉ. युगल राजपूत के मुताबिक, बारिश में अगर त्वचा की देखभाल न की जाए, तो फंगल इंफेक्शन, एलर्जी, एक्ने, खुजली और स्किन रैशेज जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून में स्किन को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए कुछ विशेष सावधानियां और हाइजीन टिप्स का पालन करना बेहद जरूरी है। चलिए आपको बताते हैं बारिश के मौसम में स्किन से जुड़ी किन-किन समस्याओं का खतरा बढ़ता है और कैसे इनसे बचा जा सकता है।

फंगल इंफेक्शन

बारिश के मौसम में कपड़े, जूते या शरीर का कोई हिस्सा गीला रह जाए तो वहां फंगस तेजी से पनपने लगता है। अक्सर यह जांघों, बगल, गर्दन और पैरों के बीच देखा जाता है। इससे तेज खुजली, लालपन और बदबू आदि का लक्षण होता है। ऐसे में इससे बचने के लिए शरीर को हमेशा सूखा रखें। सूती कपड़े पहनें और टाइट कपड़ों से बचें। नहाने के बाद पाउडर या एंटी-फंगल क्रीम का इस्तेमाल करें।

मुंहासे और एक्ने

बारिश के मौसम में त्वचा से जुड़ी समस्याएं होना आम बात है। बारिश में उमस और पसीना त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देते हैं, जिससे एक्ने की समस्या बढ़ जाती है। जिन लोगों की त्वचा तैलीया होती है उन्हें मुंहासे और एक्ने की दिक्कत अधिक होती है। इसके अलावा गंदगी और धूल चेहरे पर जमकर संक्रमण को बढ़ाती है। इससे बचने के लिए दिन में 2-3 बार चेहरा धोएं। सैलिसिलिक एसिड युक्त फेसवॉश का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही ज्यादा मेकअप से बचें और हल्के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

एलर्जी

बरसात में बैक्टीरिया और कीटाणु हवा में सक्रिय हो जाते हैं, ये स्किन पर एलर्जिक रिएक्शन एक्टिव कर सकते हैं। यह हाथ, पीठ या गर्दन पर लाल चकत्तों के रूप में दिखता है। इसके अलावा कभी-कभी यह जलन और खुजली के साथ होता है।

गर्मी में दिन की शुरुआत करें नारियल पानी से, बॉडी रहेगी हाइड्रेट, दिल और किडनी की हेल्थ में होगा सुधार। नारियल पानी के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।