कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। ब्रिटेन में इसका नया वेरिएंट EG.5.1 तेजी से फैल रहा है, जिसे एरीस (Eris) नाम दिया गया है। खबरों की मानें, तो ब्रिटेन में अबतक हर सात में एक व्यक्ति एरीस की चपेट में आ चुका है। ऐसे में कोविड को लेकर एक बार फिर लोगों में डर देखने को मिल रहा है।
डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, EEG.5.1 वेरिएंट को ओमिक्रॉन के परिवार का ही माना जा रहा है। इसे पिछले महीने यूनाइटेड किंगडम में 31 जुलाई को डिटेक्ट किया गया था। तभी से आए दिन इसके मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रिपोर्ट में दिए गए डाटा के मुताबिक, बीते 1 जुलाई को प्रत्येक 1 लाख लोगों में से 3.3 को कोविड था, लेकिन 29 जुलाई को तक ये बढ़कर 7.2 लोगों तक पहुंच गया।
क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स?
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में ऑपरेशन रिसर्च की प्रोफेसर क्रिस्टीना पेजेल के मुताबिक, ब्रिटेन में कोविड का ये न्यू वेरिएंट तबाही मचा सकता है। वहीं, सितंबर में इसके मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। प्रोफेसर क्रिस्टीना के मुताबिक, यूके में हीटवेव, बढ़ती गर्मी और खराब मौसम के चलते लोगों की इम्युनिटी काफी प्रभावित हुई है। यही वजह है कि कोविड का ये नया वेरिएंट यहां के लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले सकता है। हालांकि, अभी तक इसके अधिक खतरनाक होने की बात सामने नहीं आई है। ऐसे में समय रहते इसके लक्षणों को पहचनाकर सही इलाज की मदद से खुद को बचाया जा सकता है।
क्या हैं कोविड के नए वेरिएंट के लक्षण?
ज़ो (Zoe) हेल्थ की एक स्टडी के अनुसार, नए वेरिएंट EG.5.1 के मुख्य लक्षण ओमीक्रोन के समान हैं। जिनमें-
- गले में खराश होना
- नाक बहना
- बंद नाक
- बार-बार छींक आना
- सूखी खांसी
- सिर में तेज दर्द
- कफ वाली खांसी
- मांसपेशियों में दर्द
- गंध आने की क्षमता का प्रभावित होना, शामिल हैं।
इन सब के अलावा स्टडी में सामने आया है कि इस वेरिएंट में फिलहाल सांस लेने में तकलीफ, गंध की कमी और बुखार जैसे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
कब बढ़ सकता है खतरा?
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें, तो ब्रिटेन में कोविड के मामलों में वृद्धि के मूल कारण की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, खराब मौसम की स्थिति और घटती रोग प्रतिरोधक क्षमता की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।