अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खराब खानपान और अधिक तनाव के कारण हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आजकल के समय में बुजुर्गों के साथ-साथ युवा भी हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी का शिकार बन रहे हैं। ऐसे ही मिनी हार्ट अटैक भी है। अगर इसके प्रारंभिक लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज न किया जाए तो यह आगे चलकर बड़ा हार्ट अटैक बन सकता है। एशियन हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और सीनियर कंसल्टेंट डॉ. प्रतीक चौधरी ने बताया कि हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं और हार्ट अटैक आने पर तुरंत क्या करना चाहिए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दुनिया भर में हर साल 17.9 मिलियन लोग हार्ट की बीमारी से मरते हैं। कई अध्ययनों से पता चलता है कि हर पांच में से 4 मौतें दिल के दौरे के कारण होती हैं। दिल का दौरा अचानक और एकदम आता है, लेकिन दिल का दौरा पड़ने से पहले शरीर कुछ संकेत देता है। समय रहते इनका पता लगाकर आप अपनी जान बचा सकते हैं।

क्या होता है मिनी हार्ट अटैक?

मिनी हार्ट अटैक को मेडिकल भाषा में अक्सर NSTEMI (Non-ST Elevation Myocardial Infarction) कहा जाता है। इसमें हार्ट को खून की सप्लाई थोड़ी देर के लिए बाधित होती है, लेकिन पूरी तरह ब्लॉकेज नहीं होता। हालांकि, यह हार्ट अटैक जैसा ही महसूस हो सकता है, लेकिन इसके लक्षण हार्ट अटैक की तरह लंबे समय तक नहीं रहते हैं।

कंसल्टेंट कार्डियक सर्जन डॉ. बिपिनचंद्र भामरे ने बताया कि यह केवल कुछ मिनटों तक रहता है और हार्ट अटैक जैसे लक्षण पैदा करता है, लेकिन हार्ट की मांसपेशियों को स्थायी नुकसान नहीं पहुंचाता है। अन्य प्रकार के हार्ट अटैक की तुलना में इसका प्रभाव कम हो सकता है, लेकिन यह अभी भी एक गंभीर स्थिति है।

मिनी हार्ट अटैक के लक्षण

  • सीने में हल्का दबाव या जलन
  • सांस लेने में दिक्कत
  • बेचैनी और थकान
  • मतली और चक्कर आना

सीने में हल्का दबाव या जलन

मिनी हार्ट अटैक में सीने में हल्का दबाव या फिर छाती के बीच में हल्का दर्द, दबाव या भारीपन महसूस हो सकता है। हालांकि, यह दर्द कुछ मिनटों तक रह सकता है और फिर चला भी सकता है।

सांस लेने में दिक्कत

मिनी हार्ट अटैक की स्थिति में सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। आमतौर पर लोग समझते हैं कि काम करने से या फिर ज्यादा चलने के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि ये मिनी हार्ट अटैक की तरफ इशारा कर सकते हैं।

बेचैनी और थकान

बिना अधिक मेहनत के भी थकान महसूस होना या अचानक कमजोरी महसूस होना भी मिटी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।

मतली और चक्कर आना

आमतौर पर कामकाज की भागदौड़ में लोगों को मतली और चक्कर आ जाता है और लोग समझते हैं कि ज्यादा मेहनत करने के चलते ऐसा हो रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस तरह के लक्षण अगर आपको दिखाई दे रहे हैं तो ये मिनी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं।