नाक बहना एक आम समस्या है। हल्की सर्दी या जुकाम होने पर अक्सर लोग इस तरह की समस्या का सामना करते हैं। वहीं, भाप लेने या कॉमन कोल्ड की दवाइयां लेने के बाद ये परेशानी ठीक भी हो जाती है। हालांकि, अगर लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी नाक बहने की स्थिति लगातार बनी रहे और भाप या दवा लेने के बाद भी इसमें सुधार न हो, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराना बेहद जरूरी हो जाता है।

दरअसल, सीरिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाला 20 साल का एक शख्स ऐसे ही नाक बहने की समस्या से परेशान था। वहीं, जब शख्स ने इसे लेकर जांच कराई, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 साल का युवक पिछले 6 सालों से नाक बहने की स्थिति से जूझ रहा था। खासकर खाना खाते समय ये परेशानी और अधिक बढ़ जाती थी। सालों तक शख्स इसे साधारण जुकाम और साइनसाइटिस समझता रहा। हालांकि, फिर धीरे-धीरे परेशानी और अधिक बढ़ती चली गई। अचानक युवक को सिर में तेज दर्द, बार-बार चक्कर आना, बहुत अधिक थकान महसूस होना और बेहोशी जैसी स्थिति भी घेरने लगी, जिसके बाद उसने हॉस्पिटल में जाकर डॉक्टर को दिखाया।

जांच के दौरान पता चला कि युवक जिसे साधारण सर्दी समझ रहा था, वो असल में उसके दिमाग का हिस्सा था जो लीक होकर नाक से बाहर आ रहा था।

क्या है ये गंभीर स्थिति?

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्थिति को एन्सेफेलोसेले (encephalocele) कहा जाता है। ये एक बेहद दुर्लभ कंडीशन है जिसमें सीएसएफ यानी सेरेब्रल स्पाइनल फ्लूइड नाक के साथ बहने लगता है। सेरेब्रल स्पाइनल फ्लूइड मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के आस-पास पाया जाने वाला एक पारदर्शी तरल पदार्थ होता है। ये दिमाग को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ कई और कामों के लिए जरूरी होता है।

वहीं, जांच के बाद युवक ने बताया कि करीब 6 साल पहले एक कार एक्सीडेंट में उसके सिर पर चोट आई थी। उस समय युवक ने ठीक तरह से अपना इलाज नहीं कराया था। इसी दुर्घटना के बाद उसे नाक बहने, बार-बार छींक आने और सिर में दर्द होने की परेशानी बढ़ने लगी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि एन्सेफेलोसेले या सेरेब्रल स्पाइनल फ्लूइड का रिसाव होना आमतौर पर एक जन्मजात दोष है, जो 10,400 लोगों में से किसी एक को प्रभावित करता है। सीरिया में रहने वाले शख्स को यह दुर्लभ बीमारी कार एक्सीडेंट में लगी गंभीर चोट की वजह से हुई थी। मस्तिष्क की एमआरआई के बाद युवक की इस कंडीशन के बारे में पता चला, जिसके बाद युवक लंबे समय तक ICU में भर्ती रहा, साथ ही उसकी सर्जरी भी की गई। उम्मीद जताई जा रही है कि युवक अब पूरी तरह से ठीक हो गया है। वहीं, फिलहाल इस रेयर कंडीशन को लेकर आगे स्टडी की जा रही है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।