लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी के चलते आज के समय में लोग तेजी से मधुमेह यानी डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं। डायबिटीज एक मेटाबोलिक संबंधी विकार (Metabolic Disorders) है, जिसमें शरीर या तो पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता है या फिर जो इंसुलिन बनाता है, उसका प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं हो पाता है। ऐसे में व्यक्ति का ब्लड शुगर लेवल हाई होने लगता है। वहीं, ये बढ़ा हुआ शुगर लेवल समय के साथ शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचाने लगता है।

लंबे समय तक ब्लड शुगर हाई होने पर दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का रिस्क काफी ज्यादा बढ़ सकता है, किडनी के फंक्शन बिगड़ जाते हैं, ओरल हेल्थ खराब होने लगती है और आपकी आंखों पर भी खराब असर पड़ता है। हाई ब्लड शुगर होने के चलते पीड़ित को चीजें धुंधली दिखने लगती है। ऐसे में बॉडी में शुगर लेवल का संतुलित बने रहना बेहद जरूरी है। इसी कड़ी में यहां हम आपको ब्लड शुगर बढ़ने पर आपके लिप्स के आसपास नजर आने कुछ आम लक्षणों के बारे में बता रहे है। इन लक्षणों को समय रहते पहचानकर, सही इलाज के साथ आप स्थिति को गंभीर होने से रोक सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

ड्राई लिप्स

अगर आप डायबिटीज के रोगी है और आपके लिप्स अचानक बेहद ड्राई महसूस हो रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें। कई हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि शरीर में इंसुलिन लेवल कम होने और इसके चलते ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाने पर होंठ सूखने लगते हैं। दरअसल बॉडी में शुगर का स्तर ज्यादा होने पर हमारी किडनी इसे पेशाब के माध्यम से बाहर निकालने की कोशिश करती है। ऐसे में मधुमेह रोगियों को बार-बार पेशाब जाना पड़ता है, इससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे उन्हें ड्राई लिप्स या बार-बार गला और मुंह सूखने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस तरह की परेशानी होने पर तुरंत अपने शुगर लेवल की जांच कर हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह लें।

होंठों पर सूजन

अगर आपको होंठों के आसपास सूजन महसूस हो, तो ये भी शरीर में इंसुलिन का उपयोग ठीक तरह से न होने और इससे ब्लड शुगर लेवल हाई हो जाने के चलते हो सकता है। इससे अलग अगर आपको होंठों पर सूजन के साथ जीभ या गले में खराश, भोजन चबाने और निगलने या चखने में समस्या हो रही है, तो ये भी हाई ब्लड शुगर की ओर संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में भी एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

फटे होंठ

इन सब से अलग ब्लड शुगर लेवल काफी ज्यादा बढ़ने पर होंठ फटे हुए या होंठों के आसपास दरारे पड़ने जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं। जैसा की ऊपर जिक्र किया गया है, मधुमेह होने पर शरीर में निर्जलीकरण बढ़ने लगता है, जिससे होंठों का फटना आम हो जाता है। ऐसे में मधुमेह रोगी इस तरह की स्थिति को भी नजरअंदाज न करते हुए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

शुगर लेवल हाई हो जाने पर आपको होंठों की तरह ही शरीर के अन्य अंगों पर भी कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। इन लक्षणों की समय रहते पहचान कर, सही इलाज के साथ स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सकता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।