रोमांटिक रिलेशनशिप में कपल्‍स एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। इन्हीं तरीकों में से एक है लव बाइट, जिसे ‘हिक्की’ भी कहा जाता है। आज के समय में दो प्यार करने वाले लोगों के बीच में लव बाइट का चलन बेहद आम हो गया है। इतना ही नहीं, कुछ लोग तो इसे प्यार की निशानी के तौर पर भी देखने लगे हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो बता दें कि प्यार की निशानी समझी जानी वाली हिक्की आपकी जान पर भी भारी पड़ सकती है।

हाल ही में मेक्सिको से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक 17 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर हिक्की के चलते अपनी जान गवानी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गर्लफ्रेंड द्वारा दी गई लव बाइट के चलते लड़के को अचानक स्ट्रोक आया और उसकी मृत्यु हो गई।

वहीं, ये पहला ऐसा मामला नहीं है। इससे पहले साल 2011 में भी एक महिला को हिक्की से स्ट्रोक के बाद पैरालिसिस होने की खबर सामने आ चुकी है। आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं ऐसा होने का कारण-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई बातचीत के दौरान कावेरी हॉस्पिटल, बेंगलुरु में एचओडी, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति, ने बताया, ‘हमारी गर्दन के दोनों ओर कैरोटिड आर्टरी मौजूद होती हैं। ये हमारे ब्रेन सहित सिर में ब्लड की सप्लाई करने के लिए जिम्मेदार होती हैं। वहीं, आपने कई बार नाई या काइरोप्रैक्टर द्वारा गर्दन की मालिश के दौरान कैरोटिड या वर्टेब्रल आर्टरी को नुकसान पहुंचने की खबर सुनी होगी। लव बाइट के मामले में भी ऐसा होना संभव है।’

लव बाइट में एक पार्टनर दूसरे की स्किन को अधिक बल के साथ चूमता या काटता है। इससे ब्‍लड उस हिस्से पर जमा होने लगता है, जिससे त्वचा पर नीले या लाल रंग का एक निशान पड़ जाता है। इसे ही लव बाइट कहा जाता है। वहीं, इसे लेकर डॉ. कृष्णमूर्ति बताते हैं, अगर आप लव बाइट के दौरान बहुत अधिक सख्ती बरतते हैं या बल लगाते हैं, तो इससे कैरोटिड धमनी को नुकसान पहुंच सकता है।

डॉ. कृष्णमूर्ति के मुताबिक, हिक्की की क्रिया कैरोटिड धमनी की भीतरी दीवार में दरार का कारण बन सकती है। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में कैरोटिड धमनी विच्छेदन (Carotid Artery Dissection) कहा जाता है। वहीं, ये विच्छेदन ही स्ट्रोक का कारण बन जाता है।

ऐसे में एक्सपर्ट्स कैरोटिड धमनी या गले की नस जैसे संवेदनशील स्ट्रक्चर को चोट से बचाने के लिए बहुत अधिक बल लगाने या खासकर गर्दन पर बहुत अंदर तक दांत गड़ाने से बचने की सलाह देते हैं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।