Risk of Diabetes and Heart Disease: हालही के एक शोध से पता चला है कि जो लोग ऊंचें अपार्टमेंट में रहते हैं उनमें हृदय रोग और डायबिटीज का खतरा अधिक होता है। तो यदि आप ऊंचे अपार्टमेंट में रहते हैं तो आपको जल्द से जल्द शिफ्ट होने के बारे में सोचने की जरूरत है। लिथुआनियाई यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के शोधकर्ताओं ने यह बताया है कि जो लोग अधिक प्रदूषण के संपर्क में या ऊंचे बिल्डिंग में रहते हैं उनमें हृदय रोग और डायबिटीज होने की संभावना अधिक होती है।
इस शोध में यह पता चला कि जो लोग ऊंची बिल्डिंग में रहते हैं वह प्रकृति और हरियाली के बीच कम रहते हैं। यही कारण है कि लोगों को हृदय रोग और डायबिटीज होने की संभावना अधिक होती है। साथ ही हाई ब्लड प्रेशर होने की संभावना भी अधिक हो जाती है। शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि जो लोग ऊंची इमारतों में रहते हैं उनके शरीर में ट्राइग्लिसराइड का लेवल अधिक बढ़ जाता है। साथ ही शरीर में ब्लड शुगर और मोटापा भी बढ़ जाता है। इस वजह से हृदय रोग और डायबिटीज होने की संभावना बढ़ जाती है।
शोधकर्ताओं ने इस बात का पता भी लगाया कि महानगरों में रहने वाले लोग अधिक हृदय रोग से मरते हैं। उनका मेटाबॉलिज्म कमजोर होता है जिसके कारण उन्हें हृदय रोग और डायबिटीज जैसी समस्या हो जाती है। साथ ही उनके लाइफस्टाइल और डाइट काफी अनहेल्दी होते हैं। यह भी एक कारण होता है हृदय रोग और डायबिटीज होने का।
शोधकर्ताओं ने बताया कि जो लोग ऊंची बिल्डिंग में रहते हैं उनके घरों के आस-पास ट्रैफिक बहुत होती है जिसके कारण प्रदूषण होता है और इस वजह से हृदय रोग और डायबिटीज से लोग अधिक ग्रसित होने लगते हैं।
(और Health News पढ़ें)
