मधुमेह यानी डायबिटीज पिछले कुछ सालों में दुनियाभर के लिए एक गंभीर बीमारी बनकर उभरी है। वहीं, क्योंकि इस बीमारी का कोई सटीक इलाज नहीं है ऐसे में ये और अधिक खतरनाक हो जाती है। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स डायबेटिक रोगियों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की सलाह देते हैं। पेशेंट की जरा सी लापरवाही कई बार उन्हें अस्पताल तक का रुख करने को मजबूर कर देती है। इतना ही नहीं, मधुमेह के चलते समय के साथ व्यक्ति के कई अंगों पर भी बेहद खराब असर पड़ने लगता है। इनमें भी लिवर से जुड़ी परेशानी होना सबसे आम है। आइए जानते हैं डायबिटीज रोगियों को किस तरह लिवर से जुड़ी बीमारी का खतरा अधिक रहता है और इस स्थिति में पेशेंट को किस तरह के लक्षण नजर आते हैं-

दरअसल, डायबिटीज की चपेट में आने पर पीड़ित शख्स की बॉडी या तो पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाती है या फिर इंसुलिन का उत्पादन होता तो है लेकिन शरीर ठीक ढंग से उसका उपयोग नहीं कर पाता है। ऐसे में बॉडी शुगर या कार्बोहाइड्रेट का अवशोषण नहीं कर पाती है। इससे ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है। वहीं, हाई ब्लड शुगर ही लिवर के ठप पड़ने का कारण भी बन सकती है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लिवर भी ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ये ग्लूकोज का निर्माण कर उसे नसों में प्रवाहित करने में मदद करता है। हालांकि, जब ब्लड में शुगर का स्तर लंबे समय तक हाई बना रहता है, तब ऐसी स्थिति में ये फैट में बदलकर लिवर में जमा होने लगती है। इधर, लगातार जंमा होता ये फैट नॉन-एल्कोहोलिक फैटी लिवर डिजिज का कारण बन जाता है। टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों में ये खतरा अधिक रहता है। वहीं, अगर समय रहते फैटी लिवर डिजिज का इलाज न कराया जाए, तो ये लिवर सिरोसिस और फिर लिवर कैंसर जैसी जानलेवा स्थिति में भी तब्दील हो सकता है।

इन लक्षणों को पहचानकर समय रहते करा लें जांच

पेट के ऊपरी हिस्से में तेज दर्द

अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं और समय-समय पर आपको पेट की दाहिनी ओर ऊपरी हिस्से में तेज दर्द का अहसास होता है, तो ये लिवर से जुड़ी परेशानी की ओर इशारा हो सकता है। लगातार समस्या बने रहने पर एक बार लिवर की जांच जरूर करा लें।

पाचन में गड़बड़ी

अगर आप मधुमेह से पीड़ित हैं और लंबे समय से आपको पाचन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आपको पेट पर सूजन का अहसास होता है, अक्सर ब्लोटिंग की समस्या परेशान करती है या पेट साफ होने में अधिक समय लगता है, तो ये भी ठप पड़ते लिवर की ओर इशारा हो सकता है।

स्किन पर खुजली होना

अगर आपको बिना वजह शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर इनमें भी खासकर पैरों में खुजली का अहसास होता है, तो ये खराब लिवर की ओर संकेत है। दरअसल, लिवर के ठीक तरह से काम न करने पर खून में पित्त मिलने लगता है और स्किन के निचले हिस्से पर इकट्ठा हो जाता है। ऐसे में स्किन बेहद ड्राई हो जाती है, जिससे ही पीड़ित को खुजली की समस्या होने लगती है।

स्किन पर नीले रंग के चकत्ते

अगर बिना किसी वजह आपकी स्किन पर नीले रंग के चकत्ते पड़ रहे हैं, तो इसे जरअंदाज करने की गलती न करें और समय रहते लिवर की जांच करा लें।

बरतें ये सावधानी

  • डायबिटीज रोगी कुछ खास बातों को ध्यान में रख लिवर से जुड़ी परेशानियों से खुद को दूर रख सकते हैं। इसके लिए शराब और मैदा का सेवन करने से बचें।
  • हेपेटाइटिस की वैक्सीन्स जरूर लगवाएं।
  • अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें।
  • इन सब के अलावा खानपान पर खास ध्यान दें। थोड़ी मात्रा में भी अधिक मसालेदार खाना खाने से बचें।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।