डायबिटीज के मरीजों की तादाद देश और दुनियां में तेजी से बढ़ती जा रही है। भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक भारत को डायबिटीज की राजधानी कहा जाता है। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल की वजह से पनपती है। डायबिटीज दो तरह की होती है टाइप-1 डायबिटीज और टाइप-2 डायबिटीज। भारत में टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों की संख्या ज्यादा है।
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसे कंट्रोल नहीं किया जाए तो उसका असर बॉडी के कई जरूरी अंगों पर भी देखने को मिलता है। डायबिटीज के मरीजों की शुगर बढ़ने की वजह से हार्ट, लंग्स, किडनी और आंखों पर भी उसका असर देखने को मिलता है।
डायबिटीज के लक्षणों की बात करें तो मरीज को ज्यादा थकान रहती है, भूख ज्यादा लगती है, प्यास ज्यादा लगती है, यूरिन ज्यादा डिस्चार्ज होता है और मुंह से बदबू भी आती है। महिलाओं में पुरुषों की तुलना में डायबिटीज के कुछ लक्षण और भी होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में जो महिलाओं में डायबिटीज होना का संकेत देते हैं।
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन:
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी कि यूटीआई महिलाओं में होने वाला एक सामान्य रोग है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार यूटीआई वायरस ,बैक्टीरिया व इंफेक्शन से होने वाला रोग है। अक्सर इस रोग में महिलाओं को किडनी ,गर्भाशय या ब्लैडर आदि में कहीं भी इंफेक्शन हो सकता है। बता दें कि कई बार यूटीआई महिलाओं में डायबिटीज का संकेत भी हो सकता है, इसलिए ऐसे किसी भी लक्षण को अनदेखा न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
मुंह में सफेद घाव:
कई महिलाओं के मुंह में बार-बार सफेद घाव होने की शिकायत बनी रहती है। बता दें कि बार-बार मुंह में सफेद घाव का होना भी डायबिटीज के लक्षणों में ही आता है। महिलाएं ऐसे किसी भी लक्षण के दिखाई देने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें या फिर डायबिटीज का टेस्ट करवाएं।
मूड स्विंग होना:
व्यस्त जीवनशेली या तनाव के कारण महिलाओं में मूड स्विंग्स का होना आम बात है। लेकिन कई बार महिलाओं में मूड स्विंग्स का होना डायबिटीज का संकेत भी हो सकता है। बता दें कि डायबिटीज होने पर भी महिलाओं में अक्सर मूड स्विंग्स जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं।
वजन कम होना:
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार महिलाओं में अचानक से वजन घटना या कम होना भी महिलाओं में डायबिटीज होने का लक्षण है। इसलिए समय -समय पर अपना वजन चेक करते रहें और लगातार वजन घटने या कम होने पर डायबिटीज की जांच जरूर कराएं। ये सभी लक्षण अक्सर महिलाओं में डायबिटीज होने पर दिखाई देते हैं। ऐसे किसी भी लक्षण को महिलाएं नजरअंदाज न करें। महिलाएं समय समय पर डायबिटीज की जांच कराती रहें।