मेटाबॉलिक सर्जरी (metabolic surgery)वजन कम करने और टाइप 2 डायबिटीज (type 2 diabetes)को कंट्रोल करने का सबसे प्रभावी तरीका है। डायबिटीज की बीमारी का उपचार करने के लिए ब्लड शुगर (blood sugars),ब्लड प्रेशर (blood pressure)और कोलेस्ट्रॉल (cholesterol)को कंट्रोल करना जरुरी है ताकि डायबिटीज की बीमारी के जोखिम से बचा जा सके। डायबिटीज बढ़ने से आंखों की समस्याएं, किडनी की समस्याएं(nephropathy), पैरीफैरल न्यूरोपैथी (peripheral neuropathy),दिल के रोगों (heart disease)का खतरा बढ़ सकता है।

डॉ अपर्णा गोविल भास्कर जो एक बैरिएट्रिक और एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन है उनके मुताबिक मेटाबॉलिक सर्जरी मृत्यु दर (mortality rate)को कम करने और जीवन की गुणवत्ता (quality of life)को बेहतर बनाने में मददगार है। एक्सपर्ट के मुताबिक डायबिटीज के मरीजों के लिए वजन कम करना एक चुनौती से कम नहीं है। डायबिटीज के ट्रीटमेंट में कुछ एंटी-डायबिटिक दवाएं जैसे इंसुलिन, सल्फोनीलुरिया आदि का सेवन वजन बढ़ने का कारण बन सकती हैं। आइए जानते हैं कि डायबिटीज के मरीजों के लिए मेटाबॉलिक सर्जरी की क्या भूमिका है और इस सर्जरी से क्या डायबिटीज से छुटकारा पाया जा सकता है।

मेटाबॉलिक सर्जरी की क्या भूमिका है: (The role of metabolic surgery)

अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन(American Diabetes Association)ने पिछले 10 वर्षों से डायबिटीज के उपचार में मेटाबॉलिक सर्जरी को शामिल किया है। एक्सपर्ट के मुताबिक ये सर्जरी वजन को घटाने और टाइप-2 डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकती है। इस सर्जरी से 90 फीसदी से अधिक रोगियों ने डायबिटीज की दवाईयों की आवश्यकता में कमी के साथ-साथ ब्लड शुगर में सुधार होने का अनुभव किया है। इस सर्जरी के माध्यम से टाइप 2 डायबिटीज जैसे रेटिनोपैथी, नेफ्रोपैथी, परिधीय न्यूरोपैथी और दिल के रोगों को लम्बे समय तक टाला (delay)जा सकता है।

मेटाबोलिक सर्जरी क्या है? (What is metabolic surgery?)

डॉक्टर के अनुसार, मेटाबॉलिक/बेरिएट्रिक सर्जरी में गैस्ट्रिक बाईपास (gastric bypass),स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी(sleeve gastrectomy)और स्लीव-प्लस (sleeve-plus) प्रक्रिया जैसे ऑपरेशन शामिल हैं। इसके लिए पेट में ऑपरेशन किया जाता है। डॉ. अपर्णा के मुताबिक मेटाबोलिक सर्जरी वजन कंट्रोल करने के जरिए डायबिटीज की बीमारी को कंट्रोल करती है। बेरिएट्रिक सर्जरी के बाद डायाबिटीस में सुधार मरीज की उम्र, बीएमआई, पेन्क्रियास के अंतःस्रावी कार्य और आनुवंशिक फेक्टर पर निर्भर करता है।

इसके लिए पेट में ऑपरेशन किया जाता है.

क्या Metabolic Surgery के जरिये डायबिटीज से छुटकारा पाया जा सकता है?

मेटाबॉलिक सर्जरी के जरिए डायबिटीज से छुटकारा पाना संभव है लेकिन उसके लिए लाइफस्टाइल में बदलाव करना, खान-पान में बदलाव करना और तनाव से दूर रहना जरूरी है। इस सर्जरी के बाद बिना डॉक्टर की सलाह के दवाईयों को बंद नहीं करना चाहिए। मेटाबॉलिक/बेरिएट्रिक सर्जरी किसी भी दूसरी सर्जरी की तरह ही सुरक्षित है। इसे कार्डियक बाईपास सर्जरी या फिर इसोफेजियल कैंसर की सर्जरी की तुलना में कम जोखिम भरा माना जाता है। इस सर्जरी की मदद से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और शरीर में कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता पैदा होती है।