बच्चे बेहद प्यारे होते हैं। उनकी आंखों में वो चमक, वो नन्हीं-नन्हीं अंगलियां और शरीर से आती वो प्यारी सी खूशबू हर किसी को उनकी ओर खींचे चले जाने को मजबूर कर देती है। भला उन्हें देखकर कोई खुद को उन्हें गोद में उठाने या सीने से लगाने से कैसे रोक सकता है। इसके अलावा उनकी मलाई जैसी सॉफ्ट स्किन को देखकर हर किसी का मन उन्हें एक प्यार भरी किस करने को करता है। हालांकि, गोद में उठाने और सीने से लगाने तक तो ठीक है, लेकिन बच्चों को किस कर प्यार जताने का आपका ये तरीका उनकी सेहत पर भारी पड़ सकता है।
आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि छोटे बच्चों को गाल या होंठों पर किस नहीं करना चाहिए, इससे उनका पेट खराब हो सकता है, साथ ही इससे मासूम के चेहरे पर दाने भी पड़ने लगते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि सिर्फ पेट खराब होने या दाने पड़ने से अलग भी बच्चों को किस करने की आदत उन्हें कई परेशानियों से घेर सकती है। आइए जानते हैं कैसे-
बच्चों को क्यों नहीं करनी चाहिए किस?
इस सवाल का जवाब देते हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं, नवजात शिशुओं में प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित हो रही होती है, ऐसे में उनका शरीर किसी भी तरह के संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील होता है। इसके अतिरिक्त, हो सकता है कि उन्हें सभी जरूरी टीके न मिले हों, इससे वे कुछ बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं।
ऐसे में जब आप बच्चों को होठों या चेहरे पर चूमते हैं, तो फ्लू और अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं, अगर बच्चे को जन्म के बाद जरूरी टीके नहीं लगे हैं, तो ऐसे में उन्हें चूमने पर आपकी लार से हेपेटाइटिस बी के संचारित होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में मासूम को किस करने से बचें।
क्या 13 साल से कम उम्र के बच्चे नवजात शिशु को किस कर सकते हैं?
बता दें कि बड़े लोगों के मुकाबले बच्चों का शिशु को किस करना या चेहरे के आसपास छूना और अधिक खतरनाक हो सकता है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों में वायरल संक्रमण होने का खतरा ज्यादा रहता है। यही वजह है कि छोटे बच्चे खुद जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते हैं या अक्सर खांसी-जुकाम जैसी परेशानियों से घिर जाते हैं। ऐसे में जितना हो सके छोटे बच्चों को शिशु से दूर रखना चाहिए। इससे अलग उन्हें हमेशा साबुन से हाथ-पैर और मुंह धोने के बाद ही मासूम को छूने की सलाह दें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।