कोरोना वायरस से सबसे पहले चीन के लोग शिकार हुए और अब इसका खतरा दुनिया के कई देशों में फैल गया है। चीन के बाद अब ईरान में यह वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक तकरीबन 80,000 लोग इस वायरस के शिकार हो चुके हैं। विश्व सवास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस से सावधान रहने के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है। डब्ल्यूएचओ ने भी संक्रमित लोगों से लगभग 3 फिट की दूरी रखने की सलाह दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे एक आर्टिकल के अनुसार, इटली के कुछ चर्चों ने लोगों के मुंह में कम्यूनियन वेफर्स देना बंद कर दिया गया है, अब इसे लोगों के हाथों में दिया जा रहा है। अन्य ने सेवाएं पूरी तरह से रद्द कर दी है। सिंगापुर, भारत, रूस और ईरान के पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी ने लोगों को किस ना करना, गला ना मिलना और हाथ ना मिलाने की भी सलाह दी है। यहां तक कि उन लोगों से दूर रहने की भी सलाह दी है जो इस वायरस से संक्रमित हैं।
सदियों से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में नाक में नाक सटाकर एक-दूसरे को बधाई देना की परंपराा चली आ रही है। लेकिन हाल ही में कोरोवायरस के कारण यूएई के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड प्रीवेंशन ने इस परंपरा को रोकने को कहा है। इतना ही नहीं सिंगापुर, भारत, रूस और ईरान के अलावा यूएई के स्ट्री ऑफ हेल्थ एंड प्रीवेंशन ने भी किस ना करने और हाथ ना मिलाने की सलाह दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, UAE में अब तक कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आ चुके हैं। ये पांचों संक्रमित लोग चीनी पर्यटक थे, जो वुहान से आए थे।
कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें: यदि आप किसी ऐसे देश या किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आएं हैं जो इस वायरस से संक्रमित हैं, तो ऐसी स्थिति में खुद पर पूरी तरह से नजर रखें। कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा जिन लोगों को सर्दी-जुकाम हो, उनसे दूरी बनाए रखने की कोशिश करें। साथ ही अगर आपने उनसे हाथ मिलाया हो तो लगभग 20 सेकंड तक हाथ को रगड़कर धोएं।