क्या आप जानते हैं, यूरिन आपकी सेहत से जुड़े कई राज खोल सकता है? आपके शरीर में किसी तरह की परेशानी होने पर पेशाब के जरिए कई ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें पहचानकर आप समय रहते उनका इलाज करा सकते हैं। ऐसा ही एक लक्षण है रुक रुक कर पेशाब आना। कई बार लोगों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है, हालांकि वे इसे आम समझकर नजरअंदाज करने की गलती कर बैठते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ कर रहे हैं, तो बता दें कि ये गलती आपकी सेहत पर भारी भी पड़ सकती है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आपको यूरिन के रुक-रुक कर आने की समस्या है, तो ये शरीर में कई बड़ी बीमारियों के घर करने का संकेत हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

रुक-रुक कर पेशाब आना इन बीमारियों का हो सकता है लक्षण

प्रोस्टेट थैली में इंफेक्शन

पुरुषों में मूत्राशय के ठीक नीचे एक छोटी ग्रंथि होती है, जिसे प्रोस्टेट ग्रंथि कहा जाता है। ये वीर्य द्रव पैदा करने का काम करती है और उस नली से जुड़ी होती है जो मूत्राशय से मूत्र को शरीर से बाहर निकालता है। युवा आदमी का प्रोस्टेट लगभग एक अखरोट के बराबर होता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ ये धीरे-धीरे बढ़ने लगता है, जिसके कारण प्रोस्टेट थैली में इंफेक्शन या कैंसर जैसी समस्याएं होना आम बात है। वहीं, पेशाब का रुक-रुक कर आना या पेशाब करते समय जलन होना और ज्यादातर रात के समय बार-बार पेशाब आना, प्रोस्टेट थैली में इंफेक्शन या कैंसर का लक्षण हो सकता है। ऐसे में अगर आपको भी इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो समय रहते इसकी जांच जरूर करा लें।

किडनी इंफेक्शन

अगर आपको बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है लेकिन जब आप पेशाब करने की कोशिश करते हैं, तो पेशाब थोड़ा या रुक-रुक कर आता है या आता ही नहीं है, तो ये किडनी में इंफेक्शन की ओर संकेत हो सकता है। ऐसा होने पर कई बार पेशाब करते समय दर्द या हल्की जलन भी महसूस हो सकती है। इसके अलावा किडनी में पथरी बनने के कारण भी पेशाब रुक-रुक कर आने लगता है। दरअसल, पथरी का आकार एक छोटे मोती से लेकर मुट्ठी जितना बड़ा भी हो सकता है। वहीं, किडनी स्टोन होने पर कई बार छोटे-छोटे पत्थर मूत्रनली को अवरुद्ध कर देते हैं, जिसके चलते इस तरह की समस्या हो सकती है।

डायबिटीज

रुक-रुक कर या बार-बार पेशाब आना मधुमेह यानी डायबिटीज का शुरुआती लक्षण भी हो सकता है। शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने के कारण व्यक्ति को पेशाब से जुड़ी इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में समय रहते इसकी जांच करना बेहद जरूरी हो जाता है।

यूटीआई

इन सब के अलावा यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के कारण भी आपको पेशाब रुक-रुक कर आने की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में भी समय रहते इसकी जांच करा, सही इलाज करना जरूरी है। लंबे समय तक यूटीआई सेहत के लिए बेहद खतरनाक भी हो सकता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।