माहिलाओं के लिए वजाइना की साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। वजाइना की हेल्थ का ध्यान नहीं रखा जाए तो कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ने का डर रहता है। महिलाओं को अपनी पर्सनल हाइजीन को लेकर जागरूक होना बेहद जरूरी है। अक्सर महिलाएं वजाइनल हेल्थ से जुड़े किसी भी मुद्दे पर बात करने से कतराती हैं। बचपन से लेकर जवानी और बुढ़ापे तक महिलाओं को वजाइना से जुड़ी कई समस्याओं और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वजाइना से बदबू आना एक ऐसी परेशानी है जो ज्यादातर महिलाओं को परेशान कर सकती है।
वजाइनल स्मेल के लिए व्हाइट डिस्चार्ज को ज्यादा जिम्मेदार माना जाता है। वजाइना से थोड़ा सा डिस्चार्ज होना नॉर्मल है लेकिन ज्यादा डिस्चार्ज होना आपकी वजाइनल हेल्थ के लिए ठीक नहीं है। वजाइना से होने वाले डिस्चार्ज में लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया रहते हैं जो वजाइनल डिस्चार्ज को एसिडिक बना देते हैं। ये बैक्टीरिया बाहरी संक्रमण से बचाव करते हैं। थोड़ा डिस्चार्ज भी बदबू का कारण बन सकता है, लेकिन जब बदबू ज्यादा आने लगे जो पर्सनल लाइफ और सेहत को बिगाड़ने लगे तो आपको सतर्क होने की जरूरत है।
अंकुरा अस्पताल,पुणे में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आईवीएफ विशेषज्ञ,डॉ. सुप्रिया पुराणिक ने बताया कि वजाइना से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन प्रमुख कारण इंफेक्शन ही है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि वजाइनल स्मेल के प्रमुख लक्षण और कारण कौन-कौन से हैं और उनका उपचार कैसे करें।
वजाइनल स्मेल के लक्षण
वजाइना में खुजली और जलन होना। वजाइना से डिस्चार्ज होना, ये डिस्चार्ज हरा,पीला या पानी के रंग का हो सकता है। वजाइनल डिस्चार्ज के लक्षणों को पहचान कर बीमारी के संक्रमण का पता लगाया जा सकता है।
वजाइनल इंफेक्शन का कारण
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने से बढ़ सकता है वजाइनल इंफेक्शन का खतरा
पसीना ज्यादा आने से भी संक्रमण का खतरा बढ़ता है
इंटरकॉस के बाद सफाई का ध्यान नहीं रखना भी वजाइनल इंफेक्शन का कारण बनता है।
वजाइनल संक्रमण का टाइप
- बैक्टीरियल इंफेक्शन
- फंगल इंफेक्शन
- ट्राइकोमोनल इंफेक्शन होना जिसके कारण इचिंग और इरिटेशन होती है। संक्रमण का इलाज तब तक नहीं किया जा सकता जब तक की संक्रमण के टाइप का पता नहीं चल जाता।
वजाइनल हेल्थ को कैसे दुरुस्त करें
- वजाइना में स्मेल आती है तो आप वजाइन की सफाई का ध्यान रखें। वजाइना की सफाई से मतलब ये नहीं है कि आप साबुन या खुशबू वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। आप वजाइना की गर्म पानी से सफाई करें उतना ही काफी है।
- पानी का सेवन अधिक करें। पानी का सेवन करने से यूरीन से जुड़ी समस्याओं का उपचार होता है। लिक्विड फूड्स का सेवन करने से बॉडी से टॉक्सिन बाहर निकलते हैं और वजाइनल हेल्थ दुरुस्त रहती है।
- वजाइनल हेल्थ को दुरुस्त करने के लिए आप कॉटन के अंडरगार्मेंट का इस्तेमाल करें।