बरसात का मौसम गर्मी से निजात है, लेकिन इस मौसम में कई बीमारियां बॉडी को अपना घर बना लेती हैं। इस मौसम में नमी बढ़ जाती है और पसीना ज्यादा आता है जिससे स्किन से जुड़ी परेशानियां ज्यादा होने लगती है। खराब डाइट जैसे मसालेदार भोजन से शरीर में गर्मी बढ़ जाती है और पाचन स्लो हो जाता है जिससे बॉडी में टॉक्सिन जमा होने लगते हैं जो स्किन से जुड़ी बीमारियों का कारण बनते हैं। इस मौसम में फोड़े फुंसी बेहद परेशान करते हैं। किसी को जांघों में फोड़ा निकल जाता है तो किसी को बगलों में खुजली हो जाती है। इस मौसम में ज्यादातर लोग चेहरे के दानों से परेशान रहते हैं, क्योंकि गीले कपड़े, गंदा पानी  बैक्टीरियल संक्रमण के पनपने का माकूल माहौल देता है।

आयुर्वेद के मुताबिक बरसात के महीनों में पित्त दोष बढ़ जाता है, जिसके लिए ज्यादा ऑयली और मसालेदार खाना जिम्मेदार है। इस मौसम में पसीना ज्यादा आता है जिसकी वजह से स्किन के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और स्किन पर दाने और फोड़े-फुंसी बढ़ जाते हैं। यूनानी चिकित्सक और हर्बल उत्पादों के विशेषज्ञ हकीम सुलेमान ने बताया कुछ हर्ब्स का सेवन करके इस परेशानी का इलाज किया जा सकता है। कुछ हर्ब का सेवन करने से ब्लड में मौजूद अशुद्धियां दूर होती है, पेट की सफाई होती है और स्किन पर होने वाली परेशानियों का इलाज होता है। आइए जानते हैं कि बारिश में माथे के दानों, जांघों और बगलों की फोड़े फुंसी का इलाज कैसे करें।

सफेद मोरिंगा का करें सेवन

सफेद मोरिंगा यह एक किस्म है जिसकी फली ज्यादा मुलायम और स्वादिष्ट होती है। इसमें सफेद फूल होते हैं जो खाने योग्य होते हैं। इसे आयुर्वेद में औषधीय पौधे के रूप में जाना जाता है। सफेद मोरिंगा बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालता है और इम्यूनिटी को मजबूत करता है। इसका सेवन करने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है। कब्ज,गैस और एसिडिटी को दूर करने में ये असरदार साबित होता है। एक्सपर्ट ने बताया दाने,फोड़े फुंसी का इलाज करने के लिए आप एक ग्राम सफेद मोरिंगा को एक गिलास पानी में मिलाकर या टोन मिल्क में मिलाकर उसका सेवन करें तो इस परेशानी से निजात मिलेगी।

इस लेप से करें इलाज

अगर आप बरसात में चेहरे के दानों और फुंसियों से परेशान हैं तो आप प्रभावित जगह पर चंदन  और हल्दी का लेप लगाएं। 1 चम्मच चंदन पाउडर  में आधा चम्मच हल्दी और गुलाब जल मिलाकर लेप बनाएं और उसे लगाएं, आपको परेशानी से निजात मिलेगी। याद रखें कि ये लेप चेहरे के दानों और फुंसी वाली जगह पर दिन में 1 बार ही लगाएं।

नीम है स्किन के लिए दवा

नीम एक ऐसा हर्ब है जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसका सेवन करने से ब्लड में मौजूद अशुद्धिया दूर होती है और रक्त साफ होता है। एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर नीम का सेवन आप उसकी पत्तियों को चबाकर कर सकते हैं। रोज 5-6 पत्तियां पानी में उबालकर छानकर खाली पेट पिएं आपको फायदा होगा। आप दानों और फोड़े पर नीम का पेस्ट या नीम के तेल को  लगाएं आराम मिलेगा।

त्रिफला से करें इलाज

रात को सोने से पहले 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें ये ब्लड में मौजूद अशुद्धियों को दूर करता है और पेट को साफ करता है। इसका सेवन करने से पुराने से पुराना कब्ज दूर होता है और स्किन के रोगों का भी इलाज होता है।

डायबिटीज का दुश्मन हैं ये 4 वर्कआउट्स, 400 mg/dL शुगर भी हो जाएगा मिनटों में नॉर्मल, रक्त शर्करा हो जाएगा मैनेज। पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।