Coronavirus Pandemic: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु दुनिया भर के लोग अपने सेहत के प्रति अधिक सतर्क हुए हैं। भारत में भी लोग इस घातक वायरस से बचने के लिए अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही अपने आसपास की साफ-सफाई पर भी ध्यान दे रहे हैं। इस वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन में ब्लड डोनेट करने वाले लोगों की संख्या में भी गिरावट आई है। बता दें कि इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के 4 जून तक के साप्ताहिक अपडेट के अनुसार सिर्फ 99 यूनिट ब्लड ही जमा हुए हैं। हाल में ही फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने एमरजेंसी में ब्लड डोनेट करने हेतु कुछ गाइडलाइंस जारी किये हैं। आइए जानते हैं-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स: हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार इस घड़ी में ब्लड डोनर्स की संख्या में कमी आना चिंताजनक है। उनके अनुसार वैसे लोग जिनमें कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण सामने नहीं आए हैं या फिर हाल-फिलहाल में किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं हुए हैं, वो लोग बिना किसी डर के ब्लड डोनेट कर सकते हैं। ब्लड के लिए कोई भी सब्स्टिट्यूट नहीं हो सकता, ऐसे में उसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इस कोरोना काल में भी ब्लड डोनेट किया जा सकता है क्योंकि सभी अस्पताल व ब्लड बैंक कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सभी महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।

जारी की गई हैं ये गाइडलाइंस: अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने ब्लड डोनेशन को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके अनुसार अगर आप रक्तदान करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है-

1. समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है।

2. बिना सैनिटाइज किये हुए हाथों से चेहरे को न छूएं। अपने आंख, नाक व मुंह से जितना हो सके हाथों को दूर रखें।

3. घर से निकलने से लेकर वापस घर पहुंचने तक हर समय मास्क को लगाए रखें।

4. रक्तदान के बाद वापस घर आकर अपने सारे कपड़े बदलकर उन्हें धोने में डालें और मुमकिन हो तो सीधे बाथरूम में जाकर नहा भी लें।

5. किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचने के लिए भाप यानि कि स्टीम जरूर लें।

6. घर में आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन करना भी फायदेमंद माना गया है।