HMPV in India: कोविड-19 संक्रमण के बाद चीन ने एक और वायरस को जन्म दिया है जिसकी दस्तक भारत में हो गई है। पांच साल पहले कोविड-19 वायरस ने दुनिया में दहशत मचाई थी और लाखों जिंदगी को मौत की आगोश में सुला दिया था, अब चीन में एक और वायरस पैदा हुआ है जिसका नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus) है। इस वायरस का जन्म चीन में हुआ जहां लोगों में इससे हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस में इन्फ्लूएंजा A, माइकोप्लाज्मा, निमोनिया और कोविड-19 भी शामिल है। पांच साल बाद इस नई महामारी का खतरा लोगों में दहशत पैदा कर रहा है।

परेशानी की बात ये है कि इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे ही है। भारत में आठ महीने की बच्ची HMPV Virus से संक्रमित पाई गई है। मेडिकल रिपोर्ट में इस वायरस की पुष्टि हुई है। हालांकि WHO ने अभी तक इस महामारी के होने की पुष्टि नहीं की है और ना ही कोई इमरजेंसी अलर्ट घोषित किया गया है। दिल्ली में इस वायरस से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

ये वायरस respiratory system को प्रभावित करता है। इस वायरस से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को गंभीर खतरा है। इस वायरस की पहचान पहली बार 2001 में  की गई थी। ये वायरस पैरामिक्सो विरिडी परिवार (Paramyxoviridae family) का सदस्य है, जो RSV (Respiratory Syncytial Virus) से संबंधित है। अब सवाल ये उठता है कि इस वायरस को कैसे समझा जाए और इससे कैसे अपना बचाव किया जाए। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक ये वायरस सर्दी जुकाम जैसे लक्षण पैदा करते हैं। आइए जानते हैं कि इस वायरस के लक्षण कौन-कौन से हैं और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है।

HMPV Virus के सामान्य लक्षण

इस वायरस के लक्षण कोविड-19 से मिलते जुलते हैं। इससे पीड़ित इंसान को तेज बुखार होना, सर्दी-खांसी, नाक बंद होना या नाक का बहना, गले में खराश होना, थकान और कमजोरी होना,सांस लेने में दिक्कत होना, सांस तेजी से आना, छाती में दर्द होना, छाती में जकड़न होना, निमोनिया (Pneumonia),ब्रोंकोलाइटिस (Bronchiolitis) जैसे लक्षण दिखते हैं। बच्चों में इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो उन्हें खाना निगलने में कठिनाई होना, मिजाज में चिड़चिड़ापन होना और नींद में परेशानी होने जैसे लक्षण दिखते हैं।

HMPV Virus से बचाव कैसे करें

  • कोविड-19 की तरह ही इस वायरस से बचाव करने के लिए आप हाथों को बार-बार साबुन से वॉश करें। हाथों को नाक और मुंह पर नहीं लगाएं।
  • मुंह पर मास्क लगाएं। खांसते और छींकने के समय मुंह और नाक को ढकें।
  • संक्रामित इंसान से दूर रहें।
  • घर में साफ-सफाई का ध्यान रखें।
  • लक्षण गंभीर दिख रहे हैं तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

बॉडी में विटामिन B12 की कमी को पूरा करेगा ये ड्राई फ्रूट, तुरंत खाएं, अंग-अंग में भर जाएगी भुर्ती। इस ड्राई फ्रूट की पूरी जानकारी लेने के लिए लिंक पर क्लिक करें।