High Blood Sugar Symptoms: स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार दुनिया भर में करीब 422 मिलियन लोग डायबिटीज बीमारी से पीड़ित हैं। साथ ही, परेशानी की बात ये है कि इस बीमारी में लक्षण जल्दी सामने नहीं आते हैं। इसे साइलेंट किलर कहा जाता है क्योंकि जब तक इसके लक्षणों की पहचान होती है और लोगों उपचार या प्रीकॉशन लेने की सोचते हैं, उससे पहले ही ये बीमारी शरीर पर धावा बोल चुका होता है।
आमतौर पर लोग सोचते हैं कि इस भयानक बीमारी के लक्षण भी बड़े होंगे। लेकिन अगर मरीज अपने शरीर के हर हिस्से में दिखने वाले बदलावों पर ध्यान देंगे तो रक्त शर्करा बढ़ने के संकेत मिलेंगे। हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि डायबिटीज शरीर के कई अंगों को प्रभावित करता है।
जब डायबिटीज के कारण स्किन भी प्रभावित होती है तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति का ब्लड शुगर बहुत बढ़ा हुआ है। आइए जानते हैं उन स्किन प्रॉब्लम्स के बारे में जो हाई ब्लड शुगर का संकेत होता है।
बेहद रूखी और खुजलीदार स्किन: हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से लोगों की त्वचा में रुखापन आ जाता है। साथ ही, स्किन में खुजली भी डायबिटीज का एक लक्षण है। बता दें कि उच्च रक्त शर्करा की वजह से शरीर में ब्लड फ्लो स्लो हो जाता है। इस वजह से ब्लड वेसल्स और नसों तक पर्याप्त मात्रा में खून और पोषण नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में श्वेत रक्त कोशिकाएं इंफेक्शन से लड़ने में असमर्थ हो जाती हैं।
मोटी स्किन: स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं कि डिजिटल स्क्लेरोसिस एक स्किन प्रॉब्लम है जिसमें डायबिटीज मरीजों की उंगलियों या अंगूठे या फिर दोनों के पिछले हिस्से में वैक्स जैसी परत जमने लगती है। इससे उंगलियां अकड़ने लगती हैं और उन्हें हिलाने में भी दिक्कत आती है। लंबे समय तक अगर ये स्थिति बरकरार रहती है तो पूरे हाथ की स्किन मोटी हो सकती है। कई बार पीठ के ऊपरी हिस्से, कंधे और गर्दन पर भी ये समस्या उतपन्न हो सकती है।
त्वचा पर धब्बे: स्किन की इस परेशानी की वजह से लोगों की स्किन में शुरुआत में पिंपल्स जैसे दिखाई देते हैं। धीरे-धीरे ये पिंपल्स सूजन और हार्ड स्किन के पैच में नजर आने लगते हैं। इस स्थिति को नेक्रोबायोसिस लिपोडिका कहते हैं जिसमें लाल, पीले अथवा भूरे धब्बे दिख सकते हैं। इसमें खुजली और दर्द हो सकता है