गुलेन बैरी सिंड्रोम (Guillain-Barré Syndrome – GBS) एक दुर्लभ और गंभीर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिसमें इम्यून सिस्टम गलती से नर्वस सिस्टम पर अटैक करना शुरू कर देता है। ये ऑटोइम्यून डिसऑर्डर आमतौर पर बॉडी के पेरीफेरल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो

  • हाथ और पैरों में झुनझुनी या सुन्नपन होना।
  • मांसपेशियों में कमजोरी, जो धीरे-धीरे बढ़ सकती है।
  • मांसपेशियों में कमजोरी का शरीर के ऊपरी हिस्सों तक फैलना।
  • चलने में कठिनाई होना
  • संतुलन और समन्वय में समस्या।
  • गंभीर स्थिति में मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
  • हृदय गति में असामान्य बदलाव।
  • ब्लड प्रेशर का इर्रेगुलर होना।
  • निगलने और बोलने में कठिनाई होना शामिल है।
  • परेशानी बढ़ने पर मरीज को लकवा की परेशानी हो सकती है।

GBS जैसी घातक बीमारी का कारण

इस बीमारी का सटीक कारण अभी पता नहीं चला है लेकिन माना जाता है ये बीमारी आमतौर पर किसी वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होती है।  संक्रमण के दौरान इम्यून सिस्टम एक्टिव होता है , लेकिन कभी-कभी यह हेल्दी नर्व सेल्स को भी नुकसान पहुंचाने लगता है। कुछ इंफेक्शन की वजह से ये बीमारी ट्रिगर कर सकती है। रेस्पिरेटरी इंफेक्शन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन,इन्फ्लुएंजा, जीका वायरस, डेंगू, कोविड-19 की वजह से ये तेजी से फैलती है।

गुलियन बैरी सिंड्रोम (GBS) के प्रकार

  • मायो क्लिनिक के मुताबिक तीव्र इंफ्लेमेटरी डिमाइलिनेटिंग पॉलीरेडिकुलोन्यूरोपैथी (AIDP) जो GBS का सबसे सामान्य प्रकार है।
  • मिलर फिशर सिंड्रोम (MFS)इस प्रकार के GBS में पैरालिसिस आंखों से शुरू होता है, जिससे आंखों की मांसपेशियों में कमजोरी, अस्थिर चाल, और रिफ्लेक्सेस की हानि होती है।
  • एक्यूट मोटर एक्सोनल न्यूरोपैथी में पैरालिसि होता है। यह GBS का दुर्लभ और गंभीर प्रकार है।

गुलियन बैरी सिंड्रोम का कैसे होता है उपचार

  • GBS का कोई स्थायी इलाज नहीं है लेकिन इसके लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर दवा देते हैं।
  • इस बीमारी का इलाज करने के लिए डॉक्टर इम्यूनोथेरेपी का सहारा लेते हैं।
  • वेंटिलेटर सपोर्ट, फिजियोथेरेपी की मदद ली जाती है।
  • दर्द और ऐंठन को दूर करने के लिए डॉक्टर दवाई देते हैं।

Detox Water: इन 3 मसालों को रात में भिगो दें और सुबह पी लें ये पानी, पेट की सारी गंदगी पीते ही निकल जाएगी बाहर, मोटापा भी होगा कंट्रोल। इस पानी के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।