Swine Flu in India, H1N1 virus, German Software Company offices shut due to Swine Flu, Swine Flu Precautions, Swine Flu Home Remedies: दुनिया भर में जहां एक तरफ कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं, भारत में स्वाइन फ्लू लोगों को अपना शिकार बना रही है। भारत के कई हिस्सों में लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु में भी दो लोगों में इस वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस वायरस के डर से जानी-मानी जर्मन सॉफ्टवेयर कंपनी SAP ने भी देश में अपने दफ्तरों को बंद कर दिया है। बता दें कि, बेंगलुरु में स्वाइन फ्लू के दोनों ही मरीज इस कंपनी में कार्यरत थे।
बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम के ब्रांच किए बंद: खबरों के अनुसार, कंपनी में काम करने वाले दूसरे एम्प्लॉयीज इस घातक वायरस की चपेट में न आएं इसलिए कंपनी ने अपने बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम के ब्रांच्स बंद कर दिए हैं। कंपनी के मुताबिक जब तक वो जगह पूरी तरह से साफ और सुरक्षित नहीं हो जाती तब तक ऑफिस बंद ही रखे जाएंगे। कंपनी ने दोनों पीड़ितों को अपनी सेहत को लेकर सचेत रहने को कहा है, साथ ही दूसरे स्टाफ्स को भी H1N1 वायरस के कोई भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी है और सभी को घर से काम करने को कहा है।
दिल्ली में भी स्वाइन फ्लू के कई मरीज: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी H1N1 वायरस से कई लोग पीड़ित हैं। जहां फरवरी की शुरुआत में सिर्फ 43 लोग इस वायरस के चपेट में थे, 15 दिनों में ही ये आंकड़ा बढ़कर 152 पहुंच गया। कई मरीज कोरोना वायरस के संदेह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं लेकिन जांच में स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हो रही है। बता दें कि स्वाइन फ्लू भी दूसरे वायरसों की तरह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित हो सकता है। साथ ही ये किसी के खांसने और छींकने से भी फैल सकता है।
क्या हैं स्वाइन फ्लू से बचने के उपाय: स्वाइन फ्लू से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें, साथ ही पर्सनल हाइजीन भी बेहद जरूरी है। अपने हाथों को अच्छे से और कम से कम 45 सेकेंड्स तक धोएं। बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, छींकते और खांसते वक्त नाक और मुंह को ढ़ककर रखें। जितना हो सके सर्दी-जुखाम से पीड़ित लोगों के संपर्क में आने से बचें। इसके अलावा, ‘इंडिया टीवी’ की एक खबर के अनुसार, रोज लहसुन की दो कलियों को गर्म पानी के साथ खाने से आपका इम्यून सिस्टम बेहतर बनेगा। वहीं, स्वाइन फ्लू से बचने में हल्दी, तुलसी, नीम, गिलोय, पुदीना और आंवला का सेवन भी फायदेमंद है।