खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल का असर लोगों के पाचन पर भी पड़ता है। कुछ लोग दिन भर के तीनों टाइम के मील का सेवन करने के बाद खट्टी डकार,गैस,एसिडिटी और अपच जैसी परेशानी से जूझते रहते हैं। ऐसे लोगों की आदत हो जाती है कि जैसे ही वो कुछ भी खाते हैं उसे पचाने के लिए फौरन डाइजीन जेल का सेवन कर लेते हैं। डाइजीन जेल AHPL द्वारा निर्मित एक जेल है जिसका सेवन गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग, सीने में जलन और गैस से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। इस दवा का सेवन करने से पेट की एसिडिटी को कंट्रोल किया जाता है,छाती और गले की जलन से राहत मिलती है।

कुछ लोग इस दवाई के इतने आदि हो चुके हैं कि सीने में हल्की सी भी तकलीफ होने पर इस दवा के एक या दो चम्मच लेने से गुरेज नहीं करते। उन्हें कोई परेशानी नहीं भी हो तो भी वो इस जेल का सेवन करते हैं। डाइजीन जेल को लेकर सरकार ने लोगों को चेतावनी दी है कि इस जेल का सेवन धड़ल्ले से नहीं करें। अगर आप भी डाइजीन का रेगुलर सेवन करते हैं तो सरकार ने इस जेल के बारे में कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए हैं उनके बारे में जरूर जान लीजिए।

डाइजीन को लेकर सरकार ने किया अलर्ट

डाइजीन जेल एक लोकप्रिय एंटासिड है जिसके बारे में सोचे बिना ही लोग इसका सेवन कर लेते है। हालांकि इस लोकप्रिय दवा को लेकर सरकार ने चेतावनी दी है। डाइजीन जेल के बैचेस को को इसकी मूल कंपनी एबॉट इंडिया ने वापस बुला लिया है। यह निर्णय तब लिया गया है जब दवा नियामक संस्था DCGI द्वारा इस जेल के खराब स्वाद और गंध की शिकायतें मिली।

शिकायत मिलने के बाद सरकार ने इस दवा के सेवन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। डाइजीन का गुलाबी रंग और इसका स्वाद मीठा होता है। जबकि डाइजीन की जिस बोतल की बात की जा रही है वह सफेद रंग की होती है, उसका स्वाद कड़वा था और उसमें तीखी गंध आती है।

DGCI ने लोगों को अलर्ट किया है कि गोवा फैसिलिटी में निर्मित इस दवा का सेवन करना बंद कर दें। DGCI ने अलर्ट में कहा है कि मरीजों को डाइजीन जेल का सेवन करना बंद करना होगा। सरकार ने चेतावनी दी है कि ये दवाई सेहत के लिए असुरक्षित हो सकती है और इसके उपयोग से सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। हालांकि एबॉट के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया है कि भारत में एबॉट ने स्वाद और गंध पर ग्राहकों की अलग-अलग शिकायतों मिलने के बाद डाइजीन जेल एंटासिड दवा को वापस ले लिया है। हालांकि इसके सेवन से सेहत को होने वाले किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

आप जानते हैं कि अगर आप रेगुलर इस दवाई का सेवन करते हैं तो इसका असर दिमाग पर,आंखों पर, स्किन एलर्जी और मल पर भी देखने को मिलता है। डाइजीन जेल को तैयार करने में एल्युमीनियम हाइड्रॉक्साइड, मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड, सिमेथिकोन, सोडियम कार्बोक्सी मिथाइल सेलुलोज लवण शामिल होते हैं जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आपभी डाइजीन का रेगुलर सेवन करते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।