What is Disease X: साल 2020 में आई कोरोना महामारी के दौरान ना जानें कितने लोगों ने अपनों को खो दिया। अब धीरे-धीरे उस कहर से लोग उभर ही रहे थे कि इस बीच एक और डरा देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि दुनिया को एक बार फिर एक नई महामारी का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, ये नई महामारी कोविड से भी 7 गुना अधिक खतरनाक बताई जा रही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इस एंटीसिपेटेड महामारी को डिसीज X नाम दिया है। इससे पहले मई महीने में डब्लूएचओ चीफ डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस द्वारा इसे लेकर चेतावनी भी जारी की गई थी। अब, एक बार फिर डिसीज X को लेकर डरा देने वाली बात कहीजा रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
क्या है Disease X?
‘डिजीज एक्स’ कोई बीमारी नहीं है, बल्कि यह एक टर्म है। WHO द्वारा इस टर्म का इस्तेमाल एक ऐसी बीमारी के बारे में बात करने के लिए किया जाता है, जो मानव संक्रमण के चलते पैदा होती है। मेडिकल साइंस के लिए ये फिलहाल अज्ञात है। आसान भाषा में समझें तो ‘Disease X’ एक ऐसी बीमारी साबित हो सकती है तो आगे चलकर भयानक महामारी में भी बदल सकती है।
बता दें कि कोरोना वायरस के आगमन से पहले उसे भी ‘Disease X’ के तौर पर ही जाना जा रहा था। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने साल 2018 में पहली बार कोरोना वायरल के लिए ‘Disease X’ टर्म का इस्तेमाल किया था। बाद में इसे Covid-19 से रिप्लेस कर दिया गया। अब एक बार फिर ऐसी ही किसी नई बीमारी को लेकर संदेह जताया जा रहा है।
कैसे फैलेगी डिसीज X बीमारी?
वैसे तो फिलहाल इस बीमारी को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो सका है, हालांकि माना जा रहा है कि यह महामारी किसी वायरस या बैक्टीरिया की वजह से फैल सकती है। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि डिसीज X किसी प्रयोगशाला दुर्घटनाओं या बायोलॉजिकल अटैक की वजह से पैदा हो सकती है।
अधिक चिंता की बात यह है कि फिलहाल इसे लेकर खुलकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके लिए कोई टीका या उपचार नहीं होगा। यानी जिस तरह जब कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी और तब उसके इलाज को लेकर किसी तरह का कोई टीका या दवा मौजूद नहीं था, ठीक उसी तरह इस समय ‘डिजीज एक्स’ को लेकर भी कोई दावा नहीं किया जा रहा है। उसपर कहा जा रहा है कि इस भयंकर बीमारी के चलते 50 मिलियन यानी करीब 5 करोड़ लोगों की जान जा सकती है। ऐसे में इसे लेकर लोगों में डर का माहौल है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।