Diabetes and Skin Complications:डायबिटीज के मरीजों की इम्युनिटी बेहद कमजोर हो जाती है जिसकी वजह से उन्हें कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। शुगर के मरीजों को बैक्टीरिया बेहद प्रभावित करते हैं। डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर हाई होने पर बॉडी में उसके लक्षण दिखने लगते है। बार-बार पेशाब आना, प्यास अधिक लगना, भूख ज्यादा लगना, घाव का देर से भरना, आंखों की रोशनी कम होना डायबिटीज बढ़ने के लक्षणों में शामिल है।
डायबिटीज के मरीजों की शुगर बढ़ने पर स्किन पर एलर्जी और खुजली की परेशानी भी बेहद परेशान करती है। डायबिटीज के मरीजों को खुजली होना डायबिटीज पोलीन्यूरोपैथी के लक्षण हैं। डायबिटीज पोलीन्यूरोपैथी एक ऐसी स्थिति है जिसके कारण नर्व डैमेज हो जाती है। डायबिटीज के मरीजों के ब्लड में शुगर बढ़ने से ना सिर्फ खुजली की परेशानी होती है बल्कि स्किन का रंग भी बदल जाता है। डायबिटीज के मरीजों में खुजली के और भी कई कारण हैं। आइए जानते हैं कि डायबिटीज के मरीजों को खुजली कैसे परेशान करती है और उसका उपचार कैसे करें।
डायबिटीज के मरीजों में खुजली का कारण:
आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रताप चौहान के मुताबिक डायबिटीज के मरीजों में खुजली के कई कारण हैं जैसे सोरायसिस और एक्जिमा होना, स्किन में इंफेक्शन होना, डर्मोपैथी, किडनी और लीवर का फेल होना डायबिटीज के मरीजों में खुजली का कारण बनता है। डायबिटीज के मरीजों में दवाईयों के साइड इफेक्ट होने की वजह से भी खुजली हो सकती है। डायबिटीज के मरीज खुजली को नजरअंदाज नहीं करें। ड्राय, इरिटेटेड और इचिंग वाली स्किन में इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है इसलिए तुरंत डॉक्टर से इलाज कराना जरूरी है।
डायबिटीज के मरीजों की खुजली की रोकथाम के उपाय:
- डायबिटीज के मरीज खुजली से परेशान है तो ब्लड शुगर को कंट्रोल करें। शुगर कंट्रोल रहेगी तो खुजली भी कंट्रोल रहेगी।
- सर्दी में बहुद अधिक गर्म पानी से नहीं नहाएं। गर्म पानी स्किन से मॉइश्चर को खतम करता है।
- नहाने के बाद स्किन पर लोशन जरूर लगाएं। याद रखें कि डायबिटीज के मरीज पैरों की उंगलियों के बीच में लोशन जरूर लगाएं पैरों की स्किन की ड्राईनेस दूर होगी।
- डायबिटीज के मरीज स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने के लिए परफ्यूम वाले माइश्चराइजर से परहेज करें वरना स्किन में एलर्जी का खतरा बढ़ सकता है।
- डाइट में ऑयली और मीठे फूड्स से परहेज करें। पानी का अधिक सेवन करें।
- पेट के रोगों को दूर करें। दिन में थोड़ा थोड़ा गर्म पानी जरूर पिएं।
- नीम के पत्ते खाली पेट चबाएं खुजली से निजात मिलेगी।
- डायबिटीज के मरीज करेले के जूस का सेवन करें। शुगर कंट्रोल रहेगी और ब्लड से टॉक्सिन भी बाहर निकलेंगे।
- अगर खुजली का उपचार घर में कर रहे हैं तो और खुजली दो से तीन दिनों में ठीक नहीं हो रही तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
