मधुमेह यानी डायबिटीज इस समय दुनियाभर के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल डायबिटीज से दस लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। इतना ही नहीं, लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही इस गंभीर बीमारी का फिलहाल कोई सटीक इलाज भी नहीं है। ऐसे में ये ओर अधिक खतरनाक हो जाती है। इस गंभीर बीमारी कि चपेट में आने पर पीड़ित को मोटापा, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक, अंधापन, किडनी फेलियर और पैरों के निष्क्रिय होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं, अधिक चिंता की बात यह है कि कई बार पेशेंट को पता ही नहीं चल पाता है कि वह डायबिटीज से पीड़ित है। जानकारी के आभाव में पीड़ित को समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता है और ऐसे में ये समस्या और खतरनाक हो जाती है। इसी कड़ी में इस लेख में हम डायबिटीज के कुछ ऐसे आम लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके हाथों में नजर आते हैं। अगर आपके हाथ में भी ये लक्षण नजर आएं, तो समझ जाएं कि आपका बल्ड शुगर धीरे-धीरे खतरे के लेवल तक पहुंच गया है।

इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर डायबिटीज है क्या-

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये बीमारी तब होती है जब हमारी बॉडी के अंदर खून में ग्लूकोज या शुगर की मात्रा जमा होने लगती है। दरअसल, हम जो कुछ भी खाते-पीते हैं, उससे हमारा शरीर कार्बोहाइड्रेट तोड़कर ग्लूकोज में बदलता है। वहीं, हमारे पैंक्रियाज से इंसुलिन नामक हार्मोन निकलता है, जिसकी मदद से शरीर की कोशिकाएं शुगर को सोख कर ऊर्जा बनाती हैं, लेकिन जब शरीर में इंसुलिन का बनना कम हो जाता है या वह ठीक से काम नहीं करता है, तो कोशिकाएं खून में मौजूद शुगर की मात्रा को सोखने में असमर्थ हो जाती हैं। इससे ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है और ये स्थिति डायबिटीज को जन्म देती है।

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

हाथों में छाले

मधुमेह की चपेट में आने और शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ जाने पर हाथों में छाले बनने लगते हैं। खासतौर पर हाथों की उंगलियों पर ये छाले नजर आते हैं। ये छाले सफेद होते है और आमतौर पर इनमें दर्द का अहसास नहीं होता है।

हाथों में पसीना आना

अगर आपको बिना वजह हाथों में पसीना आ रहा है, तो बता दें कि ये भी शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ जाने का एक संकेत हो सकता है। इस स्थिति को नजरअंदाज न करते हुए समय रहते शुगर का टेस्ट करा लें।

डिजिटल स्क्लेरोसिस

मधुमेह की चपेट में आने पर कई बार हाथ की उंगलियों की त्वचा बेहद सख्त और मोटी हो जाती है, जिसे डिजिटल स्क्लेरोसिस कहा जाता है। इस दौरान कई बार परेशानी इतनी अधिक बढ़ जाती है कि उंगलियों को हिलना मुश्किल हो सकता है। अगर आपको भी इस तरह की स्थिति से दो-चार होना पड़ रहा है, तो एक बार अपनी जांच जरूर करा लें।

हाथों में संक्रमण

अगर आपके हाथों में बिना किसी वजह संक्रमण होने लगा है, खुजलीदार दाने नजर आ रहे हैं, साथ ही हाथ अक्सर सूज जाते हैं, तो ये भी हाई ब्लड शुगर की ओर इशारा है।

रंग में बदलाव

इन सब के अलावा अगर आपके हाथों का रंग अचानक कुछ बदलने लगा है, हाथ अधिक पीले, लाल या भूरे रंग का नजर आ रहे हैं, तो भी ये मधुमेह की स्थिति को ओर इशारा हो सकता है। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करते हुए समय रहते अपनी जांच करा लें।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।