डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है जो तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। दुनियाभर में आए दिन डायबिटीज के मरीजों की तादाद में इजाफा देखने को मिल रहा है। ये एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जो शरीर को धीरे-धीरे खोखला करता चला जाता है। इसके दो टाइप हैं, टाइप 1 डायबिटीज जो अनुवांशिक होती है और टाइप 2 डायबिटीज जिसके पीछे खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान जिम्मेदार है। गलत खानपान और शारिरिक गतिविधियों में ढीलापन पैंक्रियाज से निकलने वाले हार्मोन इंसुलिन की मात्रा को कम करने लगता है। इससे शुगर का पाचन सही ढंग से नहीं हो पाता है और शुगर ब्लड में जमा होना शुरू हो जाती है। वहीं, ये बढ़ा हुआ शुगर लेवल शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाने लगता है।
हालांकि, एक राहत की बात यह है कि हमारे आसपास कई ऐसे पेड़-पौधे होते हैं जिनमें प्राकृतिक रूप से यौगिक और पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर को कम करने में असरदार होते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही एक खास पत्ते के बारे में बता रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस पत्ते के पानी के साथ दिन की शुरुआत करने पर मधुमेह रोगियों का ब्लड शुगर लेवल काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है, साथ ही इसके सेवन से शरीर को और भी कई तरह से फायदा पहुंचता है।
क्या है ये खास पत्ता?
दरअसल, हम यहां तेज पत्ते की बात कर रहे हैं। कई हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि डायबिटीज रोगियों के लिए तेज पत्ते का पानी बेहद फायदेमंद है। इसमें पॉलीफेनॉल पाया जाता है, जिससे ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। साथ ही नियमित तौर पर तेज पत्ते का सेवन शरीर में इंसुलिन की खपत और ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म में सुधार करता है।
एनआईएच की एक रिपोर्ट के अनुसार, तेज पत्ते में कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में ग्लूकोज का लेवल उचित बनाए रखते हैं। ऐसे में दिन की शुरुआत तेज पत्ते के पानी से करने पर मधुमेह रोगियों को मदद मिल सकती है। इसके लिए एक गिलास पानी में 2-3 तेज पत्ता डालकर उसे करीब 5 मिनट तक पानी में उबाल लें। तय समय बाद पानी को छानकर इसे हल्का गुनगुना कर पिएं। ये तरीका शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है।
और भी हैं कई फायदें
- तेज पत्ते के सेवन से बाउल मूवमेंट को बेहतर बनाने में मदद मिलती है, जिससे आपका पाचन बेहतर हो पाता है और आपको पेट में गैस, एसिडिटी, कब्ज आदि समस्याओं से राहत मिलती है।
- इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों में तेज दर्द और सूजन से राहत दिलाने में मदद करते हैं।
- यूरिक एसिड से पीड़ित लोगों के लिए ये फायदेमंद हैं। तेज पत्ते के पानी का सेवन प्यूरिन को डायजेस्ट करने में मदद करता है, जिससे यूरिक एसिड की स्थिति में राहत मिलती है।
- इन सब से अलग तेज पत्ते में लिनालूल नामक तत्व पाया जाता है, जो तनाव और चिंता को दूर करने में भी मदद करता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।