भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) बहुत तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 96,169 हो गई है। इनमें से 56,316 एक्टिव केस हैं। वहीं 36,824 लोग डिस्चार्ज होकर घर भी लौट चुके हैं, जबकि अब तक 3029 लोगों की मौतें हुई है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव प्रयास में जुटी हैं। इस वायरस से लड़ने के लिए पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इलाज ढूंढ रहे हैं। इसी बीच एक और रिसर्च सामने आई है कि धूप और खुली हवा में बैठने से भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम हो रहा है। आइए जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़ी बातों के बारे में-
दैनिक जागरण के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने कोरोना से बचने का एक और रास्ता निकाला है, वह है ताजा हवा और धूप। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने बताया है कि ताजी हवा और धूप में समय बिताने से कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जोखिम कम हो सकता है। धूप में उच्च मात्रा में विटामिन-डी मौजूद होता है, जो कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव का अहम उपाय है। वायरस धूप की रोशनी के संपर्क में आकर जल्द ही नष्ट हो जाते हैं।
कैसे फैलता है संक्रमण? रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि यह वायरस जानवरों से इंसानों में आया और अब एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल रहा है। किसी संक्रमित व्यक्ति के सांस छोड़ने, छींकने या खांसने से निकलने वाले महीन कण संक्रमण का कारण बन रहे हैं। अगर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो उसका विषाणु आपके अंदर इसी के जरिए घुसता है।
कितने समय में लक्षण दिखता है? विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नजर आने में 2 से 5 दिनों का वक्त लग सकता है। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नजर आने के लिए 14 दिनों का वक्त निर्धारित किया है। कई केस में कोई लक्षण भी नहीं दिखता है और व्यक्ति संक्रमित हो जाता है।