भारत में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गई है। वहीं 24,386 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए WHO और डॉक्टरों ने कई उपाय भी बताएं हैं। कोरोना के आम लक्षणों सर्दी-बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ होना शामिल है। चीन के शोधकर्ताओं और बाल रोग विशेषज्ञों ने बताया कि अगर आपके बच्चों में सूखी खांसी और डायरिया जैसे लक्षण दिखे तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य बातें-

शोधकर्ताओं के मुताबिक, यदि आपको अपने बच्चों में सूखी-खांसी, उबकाई और डायरिया जैसे लक्षण दिखे तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। यह कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। बता दें कि यह दावा चीन में शोध कर रहे बाल रोग विशेषज्ञों ने अपनी रिसर्च में किया है। यह रिसर्च वुहान के एक अस्पताल में हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में जो भी मामले सामने आ रहे हैं, उनमें बच्चों को पेट से जुड़ी दिक्कतें हो रही हैं। अगर बच्चा पहले कभी बीमार रहा है और अब उसे बुखार आ रहा है तो जांच की जरूरत है।

बच्चों को क्या दें खाने: कई हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय है कि यदि आप अपने बच्चे को कोरोना से बचाना चाहते हैं तो बच्चों को डाइट में हेल्दी चीजें खाने को दें। उनकी डाइट में हरी सब्जियां, फल, दूध, अंडा और वेजिटेबल सूप जैसी चीजों को शामिल करें। इसके अलावा घर में बच्चों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और हैंड वॉश जैसी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दें।

कोरोना वायरस के अन्य लक्षण:
– सांस लेने में परेशानी होना
– खाने में स्वाद ना आना
– मांसपेशियों में दर्द होना
– बुखार और थकान महसूस होना
– सिरदर्द और खांसी
– ठंड लगना भी कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं
– विश्व स्वास्थ संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में 5 फीसदी लोगों को मितली की समस्या थी